इन 3 बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, किस बैंक में क्या है ब्याज, चेक करें पूरा ब्यौरा


नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 अप्रैल, 2022 को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई परिवर्तन नहीं करने का निर्णय लिया था. इस दौरान कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों ने हाल ही में एफडी दरों में बढ़ोतरी की है.

इसी कड़ी में, कोटक महिंद्रा बैंक ने विभिन्न अवधि वाली 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि के लिए फिक्स्ड डिपोजिट दरें बढ़ाईं हैं. इस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 12 अप्रैल, 2022 से प्रभावी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर 2.5 फीसदी से 5.6 फीसदी तक की ब्याज दर दे रही है. कोटक महिंद्रा बैंक की नई फिक्स्ड डिपोजिट ब्याज दरें ये हैं-

ये भी पढ़ें- Axis Bank के सेविंग अकाउंट में अब रखना होगा ज्‍यादा कैश, बैंक ने बदल दिए नियम

कोटक महिंद्रा बैंक की दरें 

समयावधि ब्याज दर
7 -14 दिन 2.5%
15 – 30 दिन 2.5%
31 – 45 दिन 2.75%
46 – 90 दिन 2.75%
91 – 120 दिन 3%
121 – 179 दिन 3.5%
180 दिन 4.5%
181 – 269 दिन 4.5%
270 दिन 4.5%
271 – 363 दिन 4.5%
364 दिन 4.75%
365- 389 दिन 5.1%
390 दिन 5.2%
391 दिन से 23 महीने से कम 5.2%
23 महीने 5.25%
23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम 5.25%
2 साल- 3 साल से कम 5.3%
3 या उससे अधिक से 4 साल से कम 5.45%
4 साल से अधिक, लेकिन 5 साल से कम 5.5%
5 साल या  अधिक से लेकर 10 साल तक 5.6%

ये भी पढ़ें – उबर के बाद अब ओला की टैक्सियों से भी चलना हुआ महंगा, इन शहरों में बढ़ाया किराया

एचडीएफसी बैंक ने भी बढ़ाईं दरें
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं. इस बैंक की वेबसाइट विभिन्न समयावधि वाली 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. नई एफडी दरें 6 अप्रैल, 2022 से प्रभावी हैं. एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर   2.5 फीसदी से 5.6 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. आइए, जानते हैं कि विभिन्न अवधि में क्या हैं ब्याज दरें-

समयावधि ब्याज दर
7 – 14 दिन 2.5%
15 – 29 दिन 2.5%
30- 45 दिन 3%
61 – 90 दिन 3%
91 दिन – 6 महीने 3.5%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने 4.4%
9 महीने 1 दिन, लेकिन 1 साल से कम 4.4%
1 साल 5.1%
1 साल 1 दिन – 2 साल 5.1%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.2%
3 साल 1 दिन- 5 साल 5.45%
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.6%

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी रेट
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी विभिन्न समयावधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं, जो 22 मार्च, 2022 से प्रभावी हैं. इस बैंक ने भी 2 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की हैं. यह बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.8 फीसदी से 5.55 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. आइए, जानते हैं कि विभिन्न अवधि में क्या हैं ब्याज दरें-

समयावधि ब्याज दर
7 – 14 दिन 2.8%
15 – 45 दिन 2.8%
46 – 90 दिन 3.7%
91 – 180 दिन 3.7%
181 – 270 दिन 4.3%
271 या उससे अधिक दिन, लेकिन 1 साल से कम 4.4%
1 साल 5%
1 साल से अधिक- 400 दिन 5.2%
400 दिन से अधिक से लेकर 2 साल तक 5.2%
2 साल से अधिक से 3 साल तक 5.2%
3 साल से अधिक से 5 साल तक 5.35%
5 साल से अधिक से 10 साल तक 5.35%

Tags: Business news in hindi, FD Rates, Hdfc bank, SBI Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks