Threat: सैन फ्रांसिस्को से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला धमकी भरा टिश्यू पेपर, सकते में रहीं सुरक्षा एजेंसियां


अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 17 May 2022 09:48 PM IST

सार

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की गैलरी में धमकी भरा टिश्यू पेपर मिलने से हड़कंप मच गया। टिश्यू पेपर पर लिखकर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान के पहुंचने पर गहन जांच की गई। जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ख़बर सुनें

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। विमान में टिश्यू पेपर पर लिखकर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी। क्रू मेंबर ने टिश्यू पेपर देखने के बाद दिल्ली एयर कंट्रोल को सूचित किया। विमान के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और विमान को अलग जगह पर ले जाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर ही है।

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। रात करीब ढाई बजे रात दिल्ली एयपोर्ट के एयर कंट्रोल रूम को सूचना मिली की
सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। विमान के कैप्टन ने बताया कि विमान के क्रू मेंबर को गैलरी एरिया में एक टिश्यू पेपर मिला। जिस पर विमान के दिल्ली पहुंचने पर उसे बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही एयर इंडिया की सुरक्षा टीम ने टर्मिनल तीन पर आपात बैठक की और धमकी को गंभीरता से लेने का फैसला किया गया।

विमान और यात्रियों की हुई गहन जांच
उसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को इस धमकी के बारे में सूचित किया गया। सुबह करीब सात बजे विमान दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरा। सुरक्षा कर्मियों ने विमान को अपने घेरे में ले लिया। विमान को सुरक्षित जगह पर ले जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की अच्छी तरह से जांच की। सभी यात्रियों की तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

विस्तार

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। विमान में टिश्यू पेपर पर लिखकर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी। क्रू मेंबर ने टिश्यू पेपर देखने के बाद दिल्ली एयर कंट्रोल को सूचित किया। विमान के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और विमान को अलग जगह पर ले जाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर ही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks