आज की बड़ी खबरें: यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के आज आएंगे नतीजे, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नया शिक्षा सत्र, पढ़ें देश-दुनिया की अहम खबरें


उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजें आज आएंगे। आयोग ने मतगणना के लिए तैयारी पूरी की ली है। वहीं आज से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज

उत्तर प्रदेश की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर आज सुबह 12 बजे से मतगणना शुरू होगी। इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था। मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी। इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

आज से सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। इस बार की खास बात ये रहेगी कि स्कूलों को पहले दिन से ही पढ़ाई शुरू कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ा जा सके। इसके तहत नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके तहत नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

सरकार आज जारी कर सकती है महंगाई के आंकड़े

खाने-पीने की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से देश में खुदरा महंगाई मार्च में 6.35 फीसदी रह सकती है। यह इसका नवंबर, 2020 के बाद 16 महीने का उच्च स्तर होगा। यह लगातार तीसरा महीना होगा, जबकि खुदरा महंगाई आरबीआई के 6 फीसदी के ऊपरी दायरे से बाहर निकल जाएगी। सरकार आज महंगाई के आंकड़े जारी कर सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

2+2 वार्ता से आभासी शिखर सम्मेलन तक, जानिए मोदी और बाइडन के बीच क्या हुई बात

भारत-अमेरिका के बीच सोमवार को 2+2 वार्ता हुई। इसके अलावा भारत-अमेरिका आभासी शिखर सम्मेलन भी हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शिरकत की। इस दौरान देश-दुनिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks