अफगानिस्तान: तालिबान का तुगलकी फरमान, अकेली महिलाओं की हवाई यात्रा पर लगाई रोक


एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 27 Mar 2022 01:14 AM IST

सार

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची दर्जनों महिलाओं को बताया गया कि पुरुष संरक्षक के बिना वे हवाई यात्रा नहीं कर सकतीं।

ख़बर सुनें

अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के बाद महिला विरोधी रुख के लिए कुख्यात तालिबान ने देश से जाने वाली उड़ानों में महिलाओं के अकेले सफर करने पर रोक लगा दी है।

अफगान एयरलाइंस के दो अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शुक्रवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची दर्जनों महिलाओं को बताया गया कि पुरुष संरक्षक के बिना वे हवाई यात्रा नहीं कर सकतीं। इनमें से कई महिलाओं के पास दोहरी नागरिकता है और वे कनाडा समेत विदेश स्थित अपने घर लौट रही थीं। 

कैम एयर और अफगान स्वामित्व वाली एरियाना एयरलाइंस में अकेली महिलाओं को इस्लामाबाद, दुबई और तुर्की आदि जाने की अनुमति नहीं मिली। एक अधिकारी ने बताया कि हुक्म तालिबान नेतृत्व से आया है। पश्चिमी हेरात प्रांत में काफी जद्दोजहद के बाद कुछ महिलाओं को एरियाना एयरलाइंस की उड़ान में बैठने की अनुमति मिली, लेकिन तब तक विमान रवाना हो चुका था।

इस मुद्दे पर एयरपोर्ट अध्यक्ष और पुलिस प्रमुख (दोनों इस्लामी विद्वान) की एयरलाइन अधिकारियों के साथ बैठक होगी। यह साफ नहीं है कि महीनों पहले तालिबान की ओर से लगाई गई महिलाओं की पुरुष रिश्तेदार को साथ लिये बिना 72 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर रोक से हवाई यात्रा को बाहर रखा जाएगा या नहीं।

विस्तार

अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के बाद महिला विरोधी रुख के लिए कुख्यात तालिबान ने देश से जाने वाली उड़ानों में महिलाओं के अकेले सफर करने पर रोक लगा दी है।

अफगान एयरलाइंस के दो अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शुक्रवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची दर्जनों महिलाओं को बताया गया कि पुरुष संरक्षक के बिना वे हवाई यात्रा नहीं कर सकतीं। इनमें से कई महिलाओं के पास दोहरी नागरिकता है और वे कनाडा समेत विदेश स्थित अपने घर लौट रही थीं। 

कैम एयर और अफगान स्वामित्व वाली एरियाना एयरलाइंस में अकेली महिलाओं को इस्लामाबाद, दुबई और तुर्की आदि जाने की अनुमति नहीं मिली। एक अधिकारी ने बताया कि हुक्म तालिबान नेतृत्व से आया है। पश्चिमी हेरात प्रांत में काफी जद्दोजहद के बाद कुछ महिलाओं को एरियाना एयरलाइंस की उड़ान में बैठने की अनुमति मिली, लेकिन तब तक विमान रवाना हो चुका था।

इस मुद्दे पर एयरपोर्ट अध्यक्ष और पुलिस प्रमुख (दोनों इस्लामी विद्वान) की एयरलाइन अधिकारियों के साथ बैठक होगी। यह साफ नहीं है कि महीनों पहले तालिबान की ओर से लगाई गई महिलाओं की पुरुष रिश्तेदार को साथ लिये बिना 72 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर रोक से हवाई यात्रा को बाहर रखा जाएगा या नहीं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks