Multibagger stocks बाजार में उथल-पुथल, फिर भी इन शेयरों ने दिया 100 फीसदी से अधिक रिटर्न


नई दिल्ली . वैश्विक अस्थिरता, क्रेन पर रूस के हमले, महंगाई से जुड़ी चिंताओं और दुनियाभर के बड़े सेंट्रल बैंकों की ब्याज दरों में सख्ती के बीच यह साल अब तक भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा है. इस साल अब तक सेंसेक्स करीब 8 फीसदी टूटा है. बावजूद इसके बीएसई में शामिल 8 स्टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. इन्होंने इस साल यानी 5 महीने से भी कम की अवधि में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. हालांकि, इनमें से अधिकतर स्टॉक अभी भी अपने 52 वीक हाई से कम के दाम पर मिल रहे हैं.

मनीकंट्रोल ने बेहतरीन रिटर्न देने वाले ऐसे स्टॉक को चुना है, जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर शेयर ऐसे हैं, जिनमें कमजोर प्वाइंट की तुलना में मजबूत प्वाइंट ज्यादा है. इसका मतलब यह हुआ कि इन कंपनियों का फंडामेंटल मजबूत है. आइए हम इन शेयरों पर नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- Export Restriction: शुगर स्टॉक्स की दूसरे दिन भी हुई खूब पिटाई, निर्यात पर पाबंदी का दिखा असर

अदानी पावर

2022 में अब तक इस शेयर में करीब 212 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर 2021 को यह शेयर 100 रुपये पर था, जबकि 25 मई, 2022 को यह 299.30 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 343.80 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी 10 फीसदी नीचे नजर है.

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

2022 में अब तक इस स्टॉक में करीब 200 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर 2021 को यह शेयर 103 रुपये पर नजर आ रहा था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 294.35 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 345 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी 11 फीसदी नीचे नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Aether Industries IPO: निवेशकों के लिए इसमें पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं, पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय

च्वाइस इंटरनेशनल

2022 में अब तक इस स्टॉक में 164 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 127 रुपये पर था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 341.30 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक ने अपने 52 वीक का नया हाई बनाया है.

क्रेसेन्डा सोल्युशन्स लिमिटेड

2022 में अब तक इस स्टॉक में 295 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 6 रुपये पर था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 26.55 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 51.20 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी करीब 100 फीसदी नीचे है.

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन

इस साल अब तक इस स्टॉक में 121 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 74 रुपये पर मिलता था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 131.75 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि आज बुधवार को इसमें 19.05 फीसदी की जोरदार गिरावट आई है. यह स्टॉक 228.50 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी काफी नीचे नजर आ रहा है.

शांति एजुकेशन

2022 में अब तक इस स्टॉक में 666 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 95 रुपये पर था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 717.65 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 956.70 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी करीब 30 फीसदी नीचे है.
एसईएल मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी

2022 में अब तक इस स्टॉक में 2636 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 38 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि 25 मई, 2022 को यह शेयर 1010.05 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 1237.85 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी करीब 20 फीसदी नीचे है।

शारदा क्रॉपकेम

इस साल अब तक इस स्टॉक में 110 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 353 रुपये पर था, जबकि 25 मई को 5.78 फीसदी गिरावट के साथ यह 700.15 पर बंद हुआ. यह स्टॉक का 52 सप्ताह हाई 767.70 रुपये है.

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks