UPSC ESE 2021 Final Result: यूपीएससी ईएसई का अंतिम परिणाम घोषित, 194 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति


जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 28 Mar 2022 08:48 PM IST

सार

इसके अलावा, संघ लोक सेवा आयोग ने परिणाम अधिसूचना में कहा है कि 29 अनुशंसित उम्मीदवारों की दावेदारी अंतरिम है। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के परिणाम अंतरिम रखे गए हैं को नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक कि आयोग मूल दस्तावेजों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर लेता है। 

ख़बर सुनें

UPSC ESE 2021 Final Result Announced: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार, 28 मार्च को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो फरवरी-मार्च, 2022 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण और यूपीएससी ईएसई साक्षात्कार (UPSC ESE interviews) के दौर में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना अंतिम परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी करते हुए इंजीनियरिंग सेवा के लिए चयनित 194 अभ्यर्थियों की जानकारी भी साझा की है। साथ ही आयोग की ओर से 58 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में नामांकित किया गया है। 
 

ये हैं टॉप 10 उम्मीदवार

 

वरीयता क्रमांक रोल नंबर नाम
1 803009 कार्तिकेय कौशिक
2 804557 राधे श्याम तिवारी
3 4900298 देवेश कुमार देवांगन
4 3400298 सुधांशु महाजन
5 803281 शुभम अग्रवाल
6 1003682 अखिलेश गुंडू
7 1000329 गैरापल्ली मणिकांत
8 804310 मयंक
9 401248 सम्यक जैन
10 3500184 कुलजिंदर सिंह

 

    29 अनुशंसित उम्मीदवारों की दावेदारी अंतरिम

    इसके अलावा, संघ लोक सेवा आयोग ने परिणाम अधिसूचना में कहा है कि 29 अनुशंसित उम्मीदवारों की दावेदारी अंतरिम है। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के परिणाम अंतरिम रखे गए हैं को नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक कि आयोग मूल दस्तावेजों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर लेता है। उम्मीदवार जो सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम क्षेत्रों के लिए आयोजित यूपीएससी ईएसई 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके अंतिम परिणाम देख सकते हैं।

     

      UPSC ESE फाइनल रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें?

      1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
      2. Final Results के लिंक पर क्लिक करें। 
      3. इसके बाद Examination Final Results पर क्लिक करें।
      4. यहां Engineering Services (Main) Examination, 2021 के सामने बने पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
      5. अब यहां नए पेज पर पीडीएफ फाइल में रिजल्ट अधिसूचना देखें। 
      6. नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट को चेक करें।
      7. पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम Ctrl+F बटन की सहायता से सर्च कर सकते हैं।
      8. पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी रख लें। 

      विस्तार

      UPSC ESE 2021 Final Result Announced: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार, 28 मार्च को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो फरवरी-मार्च, 2022 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण और यूपीएससी ईएसई साक्षात्कार (UPSC ESE interviews) के दौर में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना अंतिम परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी करते हुए इंजीनियरिंग सेवा के लिए चयनित 194 अभ्यर्थियों की जानकारी भी साझा की है। साथ ही आयोग की ओर से 58 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में नामांकित किया गया है। 

       



      Source link

      Enable Notifications OK No thanks