Vastu Tips: इस दिशा में शौचालय बनवाने से रुक जाती हैं उन्नति, आती है बच्चे की तरक्की में बाधा


Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में शौचालय का विशेष ध्यान रखा गया है। किस दिशा में शौचालय बनवाने से क्या होगा? सबसे पहले शुरुआत करते हैं- पूर्व दिशा से। पूर्व दिशा में शौचालय बनवाने से आपकी जीवन की गति गडबड़ हो सकती है। आपके बड़े बच्चे की तरक्की में बाधा आ सकती है और आपके पैरों से सम्बंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्नति का मार्ग अवरूद्ध हो सकता है।

जानिए किस दिन खरीदना चाहिए सोना और लोहा, ग्रह बनेंगे अनुकूल होगा फायदा

पूर्व दिशा में शौचालय बनवाने से जीवन में एक ठहराव की स्थिति हो सकती है और जैसे रुका हुआ पानी सड़ जाता है, वैसे ही जीवन में ऊब महसूस होने लगती है। हमारे पैरों पर इस दिशा के शौचालय का बुरा असर पड़ सकता है और हर दिन सुबह 5 से 7 बजे के बीच हमें आवांछित स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अगर किसी वजह से आपके घर की पूर्व दिशा में शौचालय है तो शौचालय की छत में बांस का प्रयोग करके वास्तु के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते है। 

शनिदेव की पूजा के दौरान कहीं आप ये गलती तो नहीं कर रहे? शनिदेव के कोप का बन सकते हैं शिकार



image Source

Enable Notifications OK No thanks