Vespa ने बढ़ाई अपने स्कूटरों की कीमतें, यहां चेक करें नई प्राइस लिस्ट


नई दिल्ली. पियाजियो इंडिया ने भारत में अपने वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वेस्पा SXL 125 की कीमत अब 125 1,33,403 और SXL 150 की कीमत 1,47,355 से शुरू होती है. कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा स्कूटर में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए कॉस्मेटिक और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन के मामले में मॉडल पहले की तरह ही हैं.

Vespa SXL 125 और SXL 150 को पहले की तरह 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें एज़्योर ब्लू, मैट ब्लैक, मैट रेड ड्रैगन, ऑरेंज और पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं.

ये नई प्राइस लिस्ट

  • SXL 125: 1,33,403 रुपये
  • SXL 125 रेसिंग 60s: 1,39,224 रुपये
  • SXL 150: 1,47,355 रुपये
  • SXL 150 रेसिंग 60s: 1,53,023 रुपये

ये भी पढ़ें- सस्ते के चक्कर में नहीं करें कार के सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये 10 चीजें हैं बेहद जरूरी

अप्रिलिया स्कूटर भी हुए महंगे
इसके अलावा Vespa Racing 60s में भी वही एक्सटीरियर पेंट स्कीम जारी है. छोटे वेरिएंट वेस्पा एसएक्सएल 125 रेसिंग 60s को दो पेंट ऑप्शन पर्ल व्हाइट और ग्रीन में बेचा जाता है. हाईयर डिस्प्लेसमेंट SXL 150 रेसिंग 60s केवल एक पर्ल व्हाइट पेंट विकल्प में बेचा जाता है. इसके अलावा पियाजियो ने अप्रिलिया स्कूटर्स को भी भारतीय बाजार में महंगा कर दिया है.

कंपनी जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
इटली की ऑटो कंपनी Piaggio का स्कूटर ब्रांड Vespa जल्द ही भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है. वेस्पा के रेट्रो-एस्थेटिक डिज़ाइन की वजह से इसे इटली के लग्जरी स्कूटर ब्रांड के रूप में पहचाना जाता है. कंपनी ने अब ईवी स्पेस में रुचि दिखाई है. पियाजियो अपने बैनर तले एक अन्य स्पोर्टी ब्रांड अप्रिलिया को भी इसमें साथ ला सकती है.

टीवीएस ने भी बढ़ाई कीमत
हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि, नई कीमत केवल बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को ही प्रभावित करती है. वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुराने रेट पर ही बेचा जा रहा है. TVS Raider 125 डिस्क ट्रिम अब 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये (एक्स-शोरूम ) थी. गौरतलब है कि दोनों कीमतें मुंबई की मार्केट की हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Scooter

image Source

Enable Notifications OK No thanks