Video: क्‍या दीपेश भान क‍िसी मानस‍िक तनाव से जूझ रहा थे! – एक्टर रोहिताश गौर ने पूछा अहम सवाल


हाइलाइट्स

दीपेश भान स‍िर्फ 41 साल के थे और 1 साल के बेटे के प‍िता थे.
कल रात तक रोह‍िताश गौड़ के साथ की थी शूटिंग
रोह‍िताश: कोविड ने हम सब का स्‍ट्रैस लेवल बहुत बढ़ाया है

टीवी पर सभी को हंसाने वाले एक्‍टर दीपेश भान (Deepesh Bhan अचानक हम सभी की आखों में आसूं छोड़कर इस दुन‍िया से अलव‍िदा कह गए हैं. महज 41 साल की उम्र में दीपेश (Deepesh Bhan dies at 41) का यूं अचानक चला जाना क‍िसी सदमें से कम नहीं है. दीपेश को सालों से हम टीवी के सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hai)’ में मलखान (Malkhan) का क‍िरदार न‍िभाते हुए देख रहे थे. दीपेश आज सुबह क्रिकेट खेलने न‍िकले थे और वहीं खेलते-खेलते ग‍िर पड़े. एक बेहद स्‍वस्‍थ्‍य जीवनशैली जीने वाले दीपेश की ये मौत कई सवाल खड़े कर रही है. उनके साथी को-एक्‍टर्स के अलावा हर कोई हैरान है कि इतना स्‍वस्‍थ्‍य इंसान अचानक हमें छोड़कर कैसे चला गया. सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में दीपेश के साथ ‘मनमोहन ति‍वारी’ का क‍िरदार न‍िभाने वो एक्‍टर रोह‍िताश गौड़ (Rohitash Gaur) ने एक बेहद जरूरी सवाल पूछा है. मीडिया से बात करते हुए रोह‍िताश ने कहा, ‘सोचने वाली बात है कि क्‍या वो क‍िसी ऐसी मानस‍िक परेशानी से जूझ रहा था, जो उसने हम में से क‍िसी को नहीं बताई…’

रोह‍िताश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बहुत सोचने वाली बात है कि हमारे बीच नहीं है, हमें व‍िश्‍वास ही नहीं हो रहा. क्‍योंकि कल रात 9 बजे तक हम शूट कर रहे थे और आज का कॉलटाइम सुबह 9 बजे का था. सुबह-सुबह ये दुखद खबर हमें म‍िली कि ये हो गया है. एकदम टूट गए हैं.’ रोह‍िताश ने दीपेश से अपनी आखिरी बातचीत पर कहा, ‘कल ही तो आखिरी बातचीत हुई. कल सारा द‍िन हम साथ थे. हमने एक वीडियो भी अपलोड क‍िया है. एक वीडियो और है जो आज अपलोड करना था हमको, वो भी बना हुआ रखा है… वो भी उसी का आइड‍िया था. खूब हंस रहे थे, बोल रहे थे, खूब मस्‍ती कर रहे थे.. हमें पता ही नहीं था कि ये आदमी हमारे साथ रहेगा ही नहीं. ‘

एक्‍टर आगे अपनी च‍िंता जताते हुए कहते हैं, ‘वो भी इतना स्‍वस्‍थ्‍य आदमी. समझ नहीं आ रहा कि ये हो क्‍या रहा है. कोई GYM करते हुए चला जा रहा है, कोई साइकिल‍िंग करते हुए चला जा रहा है, कोई खेल के मैदान में चला जा रहा है, कोई एब भी नहीं.. तो ये क्यों हो रहा है.’

रोह‍िताश मानस‍िक तनाव और परेशान‍ियों पर जोर देकर कहते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि कोविड के बाद जो हालात बने हैं न उसने हमारा ही नहीं कई सारे लोगों का स्‍ट्रैस लेवल बहुत बढ़ाया है. पैसे कम हुए हैं, ईएमआई का लोगों के सर पर बोझ होता है, मुंबई एक स्‍ट्रैसफुल नगरी है. और हमारी जो लाइन (एक्टिंग की) है उसमें वैसे ही बहुत अस्‍थ‍िरता होती है. बहुत सारे लोगों के अच्‍छे-भले चलते हुए प्रोजेक्‍ट कोव‍िड के दौरान अचानक बंद हो गए, उन बेचारों को पैसा नहीं म‍िला. ये सारा तनाव स्‍तर बहुत बढ़ा है, कुछ लोगों को द‍िख गया कुछ लोगों ने द‍िखाया नहीं.’ एक्‍टर आगे कहते हैं, ‘हो सकता है वह क‍िसी मानस‍िक तनाव से जूझ रहा हो, जो वह हमसे शेयर नहीं कर पा रहा हो. क्‍या पता कुछ होगी ऐसी चीज, कि लोग मेरे बारे में क्‍या सोचेंगे.. कोई क्‍या कर लेगा, हमें बोल देना चाहिए. हो सकता है ऐसा कुछ हुआ हो उसके साथ.’

बता दें क‍ि दीपेश की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और वह एक साल के बेटे के प‍िता थे.

Tags: Bhabhi ji Ghar par hain, Bhabhiji Ghar Par Hain



image Source

Enable Notifications OK No thanks