VIDEO: सचिन तेंदुलकर आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग को खिलाते थे केले? मास्टर ब्लास्टर के बर्थडे पर वीरू ने खोला राज


नई दिल्ली. क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सचिन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड कायम किए. मास्टर ब्लास्टर सचिन वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में जुड़े हुए हैं. दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज को पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. सचिन के टीम साथी रहे वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में तेंदुलकर को बधाई दी है.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सहवाग ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar birthday) के साथ ड्रेसिंग रूम की पुरानी यादों को शेयर किया है. सहवाग वीडियो में प्लेट में चार केले लेकर बैठे हैं. इस दौरान वह कहते हैं, ‘ सचिन पाजी की सबसे ज्यादा उम्मीदें मुझसे यह होती थी कि मैं रन बनाऊं या ना बनाऊं, लेकिन मैं ड्रेसिंग रूम में मैच देखते हुए चुप जरूर रहूं. वह मुझे चुप कराने के लिए हमेशा केले खिलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि मैं केले खाऊंगा तो बोलूंगा नहीं. तो आज सचिन पाजी के बर्थडे पर मैं उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट अपनी चुप्पी दे रहा हूं. यानीर साइलेंस. कि आज मैं कुछ नहीं बोलूंगा. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पाजी.’ इसके बाद सहवाग केले छिलकर खाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने जब बर्थडे पर देश को दिलाया खिताब, भूले तो नहीं शाारजाह का वो फाइनल

Sachin Tendulkar Birthday: 24 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने मनाया था तूफानी बर्थडे, वॉर्न की रातों की नींद हो गई थी हराम

16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू 

सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. दो दशक के करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली. इस दौरान कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह रिकॉर्ड छह बार वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर हैं. सचिन साल 2011 में विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे.

सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन बनाए हैं, जो सर्वाधिक है. वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से वनडे में कुल 18,426 रन बनाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

Tags: Indian Cricket Team, Sachin tendulkar, Team india, Virender sehwag



image Source

Enable Notifications OK No thanks