विशाल ददलानी का मुस्लमानों के नाम ट्वीट, ‘देश की राजनीति पर शर्मिंदा हूं’, यूजर्स बोले- तुम PM हो क्या?


देश भर में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर पर विवादित बयान देने के बाद से जो बवाल मचा हुआ है, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के हर कोने में इस मुद्दे पर खूब बहस छिड़ी हुई है. कोई नुपुर के साथ खुद को खड़ा बता रहा है तो कोई पैगंबर साहब का इसे अपमान बताते हुए नुपुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बहस के बीच सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी मुस्लिमों के नाम ट्वीट (Vishal Dadlani Tweet) किए हैं. उनके ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स उन्हें ट्रोल (Vishal Dadlani Troll) भी कर रहे हैं.

विशाल ददलानी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, ‘मैं भारतीय मुसलमानों को भारतीय हिंदुओं की ओर से ये कहना चाहता हूं. आपको देखा और सुना जाता है, प्यार किया जाता है और सराहा भी जाता है. आपका दर्द हमारा दर्द है. आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है, आपकी पहचान भारत या किसी और के धर्म के लिए खतरा नहीं है. हम एक राष्ट्र, एक परिवार है.’

vishal dadlani, vishal dadlani tweet, vishal dadlani tweet for indian muslims, vishal dadlani tweet for hindu-muslim controversy, vishal dadlani troll, Singer vishal dadlani, विशाल ददलानी, विशाल ददलानी का ट्वीट

विशाल ददलानी का ट्वीट्स

सिंगर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं सभी भारतीयों से ये भी कहना चाहता हूं. मुझे भारतीय राजनीति की कुरूप प्रकृति के लिए वास्तव में खेद है, जो हमें खुशी-खुशी छोटे-छोटे समूहों में बांट देगी, जब तक कि हम अकेले खड़े नहीं हो जाते. ये सब निजी फायदे के लिए किया जा रहा है, लोगों के लिए नहीं. उन्हें जीतने न दें.’

विशाल ददलानी इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का कॉमेंट आने शुरू हो गए. लोग उन्हें खूब ट्रोल खरीखोटी सुना रहे हैं. एक यीजर ने लिखा- ‘विशाल ददलानी क्या आप इस देश के प्रधानमंत्री, जो आप सभी की तरफ से अपनी बातें रख रहे हो’.vishal dadlani, vishal dadlani tweet, vishal dadlani tweet for indian muslims, vishal dadlani tweet for hindu-muslim controversy, vishal dadlani troll, Singer vishal dadlani, विशाल ददलानी, विशाल ददलानी का ट्वीट vishal dadlani, vishal dadlani tweet, vishal dadlani tweet for indian muslims, vishal dadlani tweet for hindu-muslim controversy, vishal dadlani troll, Singer vishal dadlani, विशाल ददलानी, विशाल ददलानी का ट्वीट vishal dadlani, vishal dadlani tweet, vishal dadlani tweet for indian muslims, vishal dadlani tweet for hindu-muslim controversy, vishal dadlani troll, Singer vishal dadlani, विशाल ददलानी, विशाल ददलानी का ट्वीट

एक अन्य ने लिखा- ‘दम है तो महाराष्ट्र सरकार, बॉलीवुड खान माफिया, करण जौहर गैंग के खिलाफ एक ट्वीट करो. पता चलेगा बोलने की स्वतंत्रता की कीमत क्या होती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम बड़े हिमायती बन रहे हो. फंडिंग हुई है क्या.’ एक अन्य ने लिखा- ‘सारा दिमाग तुम्हें ही तो दिया है.’

Tags: Vishal dadlani

image Source

Enable Notifications OK No thanks