करण जौहर और अर्जुन कपूर पर जब जमकर बरसे थे आमिर खान, दोनों की लगाई थी क्लास


आमिर खान (Aamir Khan) जहां अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chaddha) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. तो वहीं एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villian Returns) रिलीज होने को तैयार है. इसके अलावा डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. इसी बीच आमिर खान का एक थ्रौबैक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंन अपने दोस्त करण और अर्जुन डांटा और कहा कि मैं इससे प्रभावित नहीं हूं.

आपको बता दें कि ये वाक्या साल 2015 का है और यह ‘एआईबी नॉकआउट’ (AIB Knockout) शो से जुड़ा हुआ है. 2015 में मुंबई में एक कार्यक्रम में आमिर ने ‘एआईबी नॉकआउट’ से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं आपको हिंसा दिखाना पसंद नहीं करता. मुझे यकीन है कि बहुत सारे युवा लोग हैं जिन्होंने शो को पसंद किया है. मेरी राय है कि यह एक हिंसक शो था.

करण और अर्जुन को लगाई फटकार
इसके बाद आमिर ने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने ‘एआईबी नॉकआउट’ के लिए करण और अर्जुन फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा- करण-अर्जुन दोनों ही मेरे दोस्त हैं और मैंने उन्हें डांटा और कहा कि मैं इससे प्रभावित नहीं हूं. मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो गालियों और खराब भाषा पर हंस सके, मुझे लगता है कि मैंने वह उम्र पार कर ली है. मैं 14 साल का नहीं हूं, जो गालियों पर हंसेगा, मैं प्रभावित नहीं हूं. मुझे व्यक्तिगत रूप से समस्या है कि उन्होंने क्या किया है, इसलिए मैंने शो नहीं देखा है. मुझे लगा कि यह मेरे प्रकार का शो नहीं है, इसलिए मैंने यह शो नहीं देखा.’

‘एआईबी नॉकआउट’ से नहीं थे इम्प्रेस
आमिर ने ये भी कहा था, ‘मैंने अभी तक वह रोस्ट नहीं देखा है, लेकिन मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना है और मैंने उसकी 2-3 क्लिप देखीं. मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ और जो मैं सुन रहा था उससे मैं सबसे ज्यादा निराश हुआ. मैं पूरी तरह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता हूं, कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम सभी की कुछ जिम्मेदारियां भी हैं. जब मैंने सुना कि मुझे क्या बताया जा रहा है तो मुझे लगा कि यह बहुत हिंसक घटना है. मुझे ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं. हिंसा का अर्थ केवल शारीरिक ही नहीं, मौखिक भी हो सकता है. जब आप किसी का अपमान करते हैं, तो आप एक तरह से हिंसा ही करते हैं. जब आप किसी को गाली दे रहे हैं या अपमान कर रहे हैं, तो आप दुनिया को दिखा रहे हैं कि आप कितने हिंसक हैं.’

Tags: Aamir khan, Arjun kapoor, Karan johar

image Source

Enable Notifications OK No thanks