गौतम गंभीर IPL में क्यों करते हैं कॉमेंट्री, क्या है पैसे कमाने का मकसद? पूर्व क्रिकेटर ने खुद बताया


नई दिल्ली. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने कॉमेंट्री में हाथ आजमाया. उनका शुमार एक बेहतरीन कॉमेंटेटर और शानदार क्रिकेट विश्लेषक के रूप में किया जाता है. इसके अलावा वह आईपीएल की टीम के साथ भी काम करते हैं. आईपीएल 2022 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर थे. उनके रहते टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही. गौतम गंभीर कॉमेंट्री क्यों करते हैं. आईपीएल में पैसे कमाने का उनका मकसद क्या है. इस बारे में खुद गौतम गंभीर ने विस्तार से बात की है. पूर्व क्रिकेटर गंभीर राजनीति से भी ताल्लुक रखते हैं. मौजूदा समय में वह पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं.

गौतम गंभीर की अक्सर इस बात के लिए आलोचना की जाती है कि वह सांसद होने के बावजूद कॉमेंट्री और आईपीएल से पैसे कमाते हैं. गंभीर यह सब क्यों करते हैं. इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गंभीर ने कहा, ‘वह जो जन रसोई चलाते हैं यह उनका निजी खर्चा है. इसमें वह सांसद फंड से मिलने वाले पैसे को खर्च नहीं करते हैं. ऐसे में जन रसोई चलाने के लिए उन्हें पैसा कमाना पड़ेगा.’

1 महीने का खर्च 25 लाख रुपये

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘एक महीने में 5 हजार लोगों को खाना खिलाने में 25 लाख रुपये लगते हैं. इस तरह पूरे साल के पौने तीन करोड़ (2.75 लाख) रुपये हो गए. 25 लाख रुपये मुझे लाइब्रेरी बनाने में लगे. यह MPLAD फंड से नहीं बने. MPLAD फंड से 5 हजार लोगों की जन रसोई नहीं चल सकती. न मेरे घर में पेड़ पर पैसे लटकते हैं. मैं इसीलिए काम करता हूं कि 5 हजार लोगों को खाना खिला पाऊं. यह बताने में मुझे कोई शर्म नही हैं. हां मैं कॉमेंट्री करता हूं, मैं आईपीएल में काम करता हू्ं. उसके पीछे एक बहुत बड़ा मकसद है.’

यह भी पढ़ें

WTC के फाइनल का वेन्यू तय, जानिए किस मैदान पर होगा दूसरे चक्र के विजेता का फैसला?

On This Day: शेन वॉर्न ने 29 साल पहले फेंकी थी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, फैंस आज भी नहीं भूले वो ‘जादुई’ गेंद

LSG के थे मेंटॉर

गौतम गंभीर काफी समय से क्रिकेट कमेंट्री कर रहे है. वह टीम इंडिया के मैचों के अलावा आईपीएल मुकाबलों की भी कॉमेंट्री करते रहे हैं. आईपीएल 2022 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. उनके मेंटॉर रहते आईपीएल 2022 में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. लीग स्टेज के मैचों की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे. 18 अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर रही.

Tags: Gautam gambhir, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants



image Source

Enable Notifications OK No thanks