राजनीतिक मुद्दों पर क्यों चुप रहते हैं शाहरुख, सलमान और आमिर खान? नसीरुद्दीन शाह ने बताई यह बड़ी वजह


बॉलिवुड ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक से लेकर सोशल मुद्दों पर हमेशा अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल ही नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान पर भी रिऐक्ट किया। लेकिन नसीरुद्दीन शाह इस मसले पर बॉलिवुड के खान सुपरस्टार्स की चुप्पी से दुखी हैं। वह यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों बचते हैं। हालांकि उन्होंने अनुमान लगाया कि बॉलिवुड के खान सुपरस्टार्स शायद इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है।

खान्स की चुप्पी पर बोले- पता नहीं कैसे अंतरात्मा को समझाते होंगे

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही ‘एनडीटीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलिवुड के तीनों खान्स (Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मैं उनके लिए नहीं बोल सकता। मैं उस पोजिशन में नहीं हूं, जिसमें वो हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर वो बोलेंगे तो अपना बहुत कुछ दांव पर लगा देंगे। लेकिन फिर पता नहीं वो लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते होंगे। लेकिन वो लोग शायद इस पोजिशन पर हैं जहां वो बहुत कुछ खो सकते हैं।’
नसीरुद्दीन शाह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘झूठा’, विवेक अग्निहोत्री ने नरसंहार पर कह दी ये बात

नसीरुद्दीन ने बताया क्यों चुप रहते हैं खान्स, जो बोलता है निशाने पर आता है

इसी सिलसिले में नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस का उदाहरण देते हुए कहा, शाहरुख खान के साथ जो कुछ भी हुआ और उन्होंने उसे जिस मर्यादा के साथ झेला, वह काबिलेतारीफ है। ‘यह कुछ भी नहीं बल्कि सिर्फ विच-हंट था। उन्होंने अपना मुंह बंद रखा। उन्होंने बस तृणमूल को सपोर्ट किया और ममता बनर्जी की तारीफ की। उसी तरह सोनू सूद के यहां छापेमारी हुई। जो भी कुछ बयान देता है तो उसे ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता है। हो सकता है कि अगला नंबर मेरा हो। पता नहीं, पर उन्हें मिलेगा कुछ नहीं।’

Aryan Khan Case:एनसीबी अधिकारी के सामने लाडले के लिए छलक पड़े थे शाहरुख के आंसू, कहा- आपने हमें बड़ा क्रमिनिल बना दिया
प्रधानमंत्री मोदी जी, इस नफरत के जहर को फैलने से रोकिए- नसीरुद्दीन शाह ने बीजेपी प्रवक्ताओं के निलंबन को बताया ‘पाखंड’
नसीरुद्दीन शाह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया झूठा

इसी इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताया और कहा कि सरकार कश्मीरी हिंदुओं और पंडितों की की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह नफरत फैलाने और जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks