WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को मिली टीम में जगह


नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पर फोकस कर रही है. आगामी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच ये दो मुकाबले पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गाज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल (Shivnarine Chandrapaul) के सबसे छोटे बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल  (Tagenarine Chanderpaul) को चयन कमिटी ने इस सीरीज के लिए चुना है.

वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ता डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes) ने चयन के पीछे फैसलों के बारे में बताते हुए कहा, ‘हमारे पास पास खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप है. जो पहले टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हमने इस साल बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली और दोनों में जीत हासिल की है. हम अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम ऑस्ट्रेलिया में टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे पास नए खिलाड़ी के रूप में तेजनारायण चंद्रपॉल हैं. इस गर्मी में सेंट लूसिया में बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ टेस्ट में चंद्रपॉल ने शीर्ष क्रम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.’

T20 World Cup LIVE Updates: क्रिकेट फैंस के लिए आज सुपर संडे, भारत के लिए जीत की दुआ कर रहा पाकिस्तान

डेसमंड ने आगे कहा, ‘रोस्टन चेज एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में लौट आए हैं और हमें विश्वास है कि उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए बहुत काम आएगा. मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए शामर्ह ब्रूक्स की भी टीम में वापसी हुई है.’

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:  

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रुमा बोनर, शामर्ह ब्रूक्स, तेजनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डासिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जैडेन सील्स और डेवन थॉमस, काइली मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रैमन रीफर.

Tags: Australia, Australia vs west indies, Jason Holder, West Indies Cricket Team

image Source

Enable Notifications OK No thanks