WI vs ENG: 32 साल की उम्र में किया डेब्‍यू, अब 10वें टेस्‍ट में 10 घंटे क्रीज पर रहा विंडीज बल्‍लेबाज, जड़ा शतक


सेंट जोंस. एनक्रूमा बोनेर (Nkrumah Bonner) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (West Indies vs England) के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 62 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मेजबान कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड के 311 रन के जवाब में 4 विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 9 विकेट पर 373 रन बना लिए. तीसरे दिन 90.1 ओवर में सिर्फ 171 रन बने.

बोनेर करीब 10 घंटे क्रीज पर रहे और 123 रन की पारी खेली. तीसरे दिन स्‍टंप होने से दो ओवर पहले वह आउट हुए. बोनेर ने पिछले साल ही 32 वर्ष की उम्र में टेस्ट टीम में डेब्‍यू किया था. उन्हें 73 के स्कोर पर जीवनदान मिला और फिर जब वो 102 और 112 के स्कोर पर थे तो डीआरएस ने उन्हें बचाया.

होल्‍डर के साथ 79 रन की बड़ी साझेदारी
बोनेर ने जेसन होल्डर के साथ 79 रन की बड़ी साझेदारी की. इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा के साथ 73, केमार रोच के साथ 44 और पेरमोल के साथ 46 रन की पार्टनरशिप की. होल्डर अपने दूसरे दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और 45 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए.

किस्सा-ए-क्रिकेट: जब 1008 रन बनाकर भी 354 रन से हार गई टीम, मैच में लगे 19 ‘शतक’

IPL 2022: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने करोड़ों खर्च करके खरीदा, अब शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेगा धाकड़ बल्‍लेबाज, जानिए वजह

लंच के बाद सिल्वा ने अपना विकेट स्पिनर जैक लीच को दे दिया. क्रेग ओवरटन ने अलजारी जोसेफ (2) को आउट किया. बोनेर टी ब्रेक के बाद अपने 10वें टेस्ट में दूसरा शतक पूरा किया. 355 गेंदों में उन्‍होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा.

Tags: England, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks