86 इंच स्‍क्रीन के साथ Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi X86 स्‍मार्ट टीवी, कीमत और फीचर्स जान लीजिए


पिछले साल तक 32 इंच स्‍मार्ट टीवी छोटे लगने लगे थे, पर अब तो 43 इंच और 50 इंच स्‍क्रीन साइज के टीवी भी छोटे लग रहे हैं। वजह वो नए लॉन्‍च हैं, जिनके जरिए कंपनियां और बड़ी स्‍क्रीन्‍स हाजिर कर रही हैं। शाओमी (Xiaomi) को ही देखिए, कुछ साल पहले सिक्‍के जितना पतला टीवी पेशकर जबरदस्‍त मार्केटिंग की, भारतीय बाजार में भी कब्‍जा जमाया और अब बड़े-बड़े टीवी कंपनी पेश कर रही है। Redmi X86 इसी की बानगी भर है। इसमें 86 इंच की स्‍क्रीन है। घर में लगने के बाद ऐसा लगेगा, मानों मिनी स‍िनेमाहॉल में बैठे हैं।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi ने 4K स्क्रीन और मेटल बॉडी डिजाइन के साथ Redmi X86 को पेश किया है। कंपनी ने यह टीवी अपने होम मार्केट चीन में लॉन्‍च किया है, लेकिन जिस रफ्तार से कंपनी ग्‍लोबल मार्केट्स में अपने प्रोडक्‍ट्स लाती है, उस हिसाब से माना जाए कि जल्‍द यह टीवी भारत में भी आ जाएगा। 

नए Redmi X86 टीवी में 86 इंच की स्क्रीन है जो 4K कंटेंट ऑफर करती है। टीवी का डाइमेंशन 1.9 बाय 1.2 मीटर है। कंपनी ने इस विशालकाय टीवी को क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर से लैस किया है, जिसमें 2GB रैम और 16GB मिलती है।

चीन में इस टीवी की प्री-सेल शुरू हो गई है। Redmi X86 के वहां दाम 4,999 युआन यानी करीब 56,790 रुपये हैं। लेकिन भारत में यह टीवी इस कीमत से ज्‍यादा में आना चाहिए। वजह कंपनी पर आने वाली कॉस्‍ट को माना जा सकता है। हालांकि Redmi X86 के ओरिज‍िनल प्राइस 5,299 युआन यानी करीब 60,218 रुपये हैं। प्री सेल खत्‍म होने के बाद टीवी इसी कीमत में बेचा जाएगा। 

ग्‍लोबल मार्केट्स में इस टीवी को कबतक लाया जाएगा, कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है इसलिए हम इंडिया लॉन्‍च के बारे में फ‍िलहाल नहीं बता पाएंगे। हां कुछ फीचर्स आपको जरूर बता सकते हैं जैसे- Redmi X86 में 10 वॉट के 2 स्‍पीकर्स दिए गए हैं। यह USB 3.0, USB 2.0, HDMI 2.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। दो एचडीएमआई 2.0 इंटरफेस दिए गए हैं। इन बिल्‍ट XiaoAI वॉइस कंट्रोल फीचर मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट और आसान हो जाता है। 

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks