गोरखपुर: भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे योगी, दो साल बाद हो रहा भव्य आयोजन


अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Sat, 19 Mar 2022 09:34 AM IST

सार

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यूपी के भावी सीएम ने जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने सबसे पहले जनता को होली की बधाई दी और कहा कि दो साल के बाद यह पर्व हम फिर से बिना कोरोना के बंदिशों के मना रहे हैं जो बेहद हर्ष की बात है।

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
– फोटो : एएनआई

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में होली शनिवार को मनाई जा रही है। इन्हीं में से एक शहर है गोरखपुर जहां लोग 18 मार्च की बजाय 19 मार्च को होली मना रहे हैं। गोरखपुर में होली के दिन के भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस होली में बीते 25 साल से योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि बनते आ रहे हैं।

इस बार भी योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं। यहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यूपी के भावी सीएम ने जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने सबसे पहले जनता को होली की बधाई दी और कहा कि दो साल के बाद यह पर्व हम फिर से बिना कोरोना के बंदिशों के मना रहे हैं जो बेहद हर्ष की बात है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks