घर में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! इतने कम कीमत में मिल रहे स्मार्ट टीवी कि यकीन नहीं होगा


नई दिल्ली। Netflix, Disney+ Hotstar, Sony Liv और Zee5 समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग हर हफ्ते कई सारी नई सीरीज और फिल्म रिलीज होती रहती हैं। अगर आप लगातार नई वेब सीरीज, फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री देखने के शौकीन हैं तो आपको इसके लिए सही डिवाइस की जरूरत है। ऐसे में हम आपको ई-कॉमर्स साइट Amazon पर मौजूद टॉप 5 स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में Mi Horizon, LG Smart LED TV, Samsung Wondertainment और Redmi 4K Ultra समेत अन्य शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

LG HD Ready Smart LED TV

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए LG HD Ready Smart LED TV में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी में देखने का अनुभव बेहतर बनाने के लिए स्लिम बेजल और 50Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। यह एक एडवांस इमेज प्रोसेसर के साथ आती है जो बाइब्रेंट और ज्यादा नेचुरल इमेज के लिए कलर्स को समायोजित करता है। यह 10W डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और एक्टिव एचडीआर के साथ आता है। इससे घर पर ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस मिलता है। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी की असली कीमत 23,990 रुपये है, लेकिन आप इसे Amazon से सिर्फ 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Mi Horizon Full HD Android LED TV
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mi Horizon Full HD Android LED TV में 40-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ एक इमर्सिव डिजाइन मिलता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 20W स्टीरियो स्पीकर DTS-HD के साथ सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड टीवी 9 पर काम करता है और इसमें इन बिल्ट क्रोमकास्ट और एक यूनिवर्सल सर्च ऑप्शन मिलता है। इसमें माली-450 जीपीयू के साथ एक पावरफुल 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ एंबेडेड असलियत में आसान और बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी की असली कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन इसे अमेजन पर 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi 4K Ultra HD Android Smart LED TV
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 4K Ultra HD Android Smart LED TV में 50 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्ट टीवी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह टीवी अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन देखने के एक्सपीरियंस के लिए 8 मिलियन से ज्यादा पिक्सल के साथ 4K HDR के साथ शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इस टीवी में 30W के स्पीकर दिए गए हैं जो कि पावरफुल अनुभव प्रदान करते हैं। इस टीवी में आप लैंग्वेज यूनिवर्स फीचर के साथ 25+ ओटीटी ऐप्स में 16+ लैंग्वेज में कंटेंट सर्च कर सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड टीवी 10 पर काम करता है। इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और ओके गूगल सपोर्ट दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी की असली कीमत 44,999 रुपये है, लेकिन इसे अमेजन पर 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 और 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह 20W डॉल्बी ऑडियो से लैस है। इस टीवी में एक कनेक्ट शेयर मूवी फीचर शामिल है, जिसके इस्तेमाल से आप एक साथ कई डिवाइस पर कंटेंट देख सकते हैं। इस टीवी में वर्चुअल मूवी डेट का आनंद ले सकते हैं। इसमें एक पर्सनल कंप्यूटर मोड भी है, जिसमें काम और मनोरंजन दोनों का अनुभव मिलता है। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी को 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vu 4K Series Smart Android LED TV
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Vu 4K Series Smart Android LED TV में 43 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो यह 30W डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। इस टीवी में वर्चुअल सराउंड साउंड फंक्शनलिटी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह गूगल प्ले स्टोर, एक्ट/वॉयस रिमोट कंट्रोल, गूगल इकोसिस्टम (मूवीज, टीवी, म्यूजिक, गेम्स), इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks