Bihar: नीतीश मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी बर्खास्त, CM की अनुशंसा पर राज्यपाल ने हटाया


पटना. मुकेश सहनी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिए गए हैं. रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को मंत्रीपद से हटाने की सिफारिश की थी. सीएम नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को उनके पद से हटाने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद मुकेश सहनी की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है.

बता दें कि बीते बुधवार की शाम को मुकेश सहनी के सभी विधायकों ने उनका साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायकों राजू सिंह, सवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने दल बदल कानून के तहत पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने और विधानसभा में वीआईपी का विलय बीजेपी में कराने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को सौंपा था.

अपने विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद मुकेश सहनी अकेले पड़ गए थे जिसके बाद सहयोगी बीजेपी के द्वारा उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग उठ रही थी. इस पर मुकेश सहनी ने कहा था कि यह मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि वो उन्हें मंत्री बनाए रखते हैं या फिर हटाते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में VIP के टिकट पर जीते थे 4 उम्मीदवार

अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चार उम्मीदवार जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और मुकेश सहनी के बीच ठन गई थी. मुकेश सहनी ने इस पर अपना दावा ठोकते हुए यहां से अपना प्रत्याशी उतारने की बात कही थी. वहीं, बीजेपी का कहना था कि उसने अपने कोटे से यह सीट वीआईपी को दी थी इस लिहाज से अब वो यहां अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

आपके शहर से (पटना)

  • गोपालगंज में नवविवाहिता की तेजाब से जला कर हत्या, गेहूं के खेत से मिला अधजला शव

    गोपालगंज में नवविवाहिता की तेजाब से जला कर हत्या, गेहूं के खेत से मिला अधजला शव

  • पटना से सटे बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास, सिरफिरा शख्स गिरफ्तार

    पटना से सटे बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास, सिरफिरा शख्स गिरफ्तार

  • गोपालगंज: वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले हवाला कारोबार के 3 करोड़ कैश, 2 लोग गिरफ्तार

    गोपालगंज: वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले हवाला कारोबार के 3 करोड़ कैश, 2 लोग गिरफ्तार

  • 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमा हॉल में नहीं देख पा रहे इस ऐतिहासिक शहर के लोग, जानें वजह

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा हॉल में नहीं देख पा रहे इस ऐतिहासिक शहर के लोग, जानें वजह

  • UP में बुलडोजर बाबा की वापसी का बिहार में दिखेगा असर, जानें नीतीश सरकार का खास प्लान

    UP में बुलडोजर बाबा की वापसी का बिहार में दिखेगा असर, जानें नीतीश सरकार का खास प्लान

  • Weather Update: बिहार के लोगों को अगले दो दिन मिलेगी गर्मी से राहत, 30 मार्च को बारिश की भी संभावना

    Weather Update: बिहार के लोगों को अगले दो दिन मिलेगी गर्मी से राहत, 30 मार्च को बारिश की भी संभावना

  • पटना में बिहार दिवस कार्यक्रम में बीमार हुए थे स्कूली बच्चे, अब नपेंगे दोषी अधिकारी

    पटना में बिहार दिवस कार्यक्रम में बीमार हुए थे स्कूली बच्चे, अब नपेंगे दोषी अधिकारी

  • बिहार के समस्तीपुर में खुलेगा सैनिक स्कूल, 12 एकड़ वाले कैंपस में इसी सेशन से शुरू होगी पढ़ाई

    बिहार के समस्तीपुर में खुलेगा सैनिक स्कूल, 12 एकड़ वाले कैंपस में इसी सेशन से शुरू होगी पढ़ाई

  • शराबी ने थानेदार को किया चैलेंज, फोन कर कहा- मैं नशे में हूं, हिम्मत है तो अरेस्ट कर लो

    शराबी ने थानेदार को किया चैलेंज, फोन कर कहा- मैं नशे में हूं, हिम्मत है तो अरेस्ट कर लो

  • रात बिताने के लिए हेड क्लर्क ने वार्डन से मांगी लड़की, कहा- एंज्वायमेंट का इंतजाम कराओ

    रात बिताने के लिए हेड क्लर्क ने वार्डन से मांगी लड़की, कहा- एंज्वायमेंट का इंतजाम कराओ

Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Mukesh Sahni



Source link

Enable Notifications OK No thanks