Business News Live Blog क्‍या आज भी बरकरार रहेगी सोने और सेंसेक्‍स की रफ्तार, पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें


नई दिल्‍ली. इस सप्‍ताह की शुरुआत में दबाव में चल रहे शेयर बाजार ने अब तेजी की राह पकड़ ली है. सेंसेक्‍स ने पिछले दो सत्र में बड़ी छलांग लगाई और एक्‍सपर्ट आज भी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं.

पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स ने करीब 3,000 अंकों की बढ़त बनाई और निवेशकों की संपत्ति में भी 10 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इजाफा हुआ. हालांकि, इस सप्‍ताह के शुरुआती दो सत्रों में सेंसेक्‍स करीब 800 अंक टूट गया और ऐसा लग रहा था कि यह सप्‍ताह नुकसान में जाएगा. लेकिन, बुधवार को निवेशकों ने खरीदारी शुरू की और बाजार को फिर बढ़त दिलाई. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्‍स करीब 1,600 अंकों की तेजी पा चुका है. आज निफ्टी भी 17,000 के पार जाता दिख रहा है.

सोने की 51,750 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में 1,335 रुपये तेजी
गुरुवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 592 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1335 रुपये की उछाल दर्ज हुई. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 592 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम 1,335 रुपये की तेजी के बाद 56,937 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 55,602 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

105 डॉलर पहुंच रहा कच्‍चा तेल
ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर से नीचे नहीं उतर रहा है. मंगलवार सुबह ब्रेंट क्रूड का रेट 104.5 डॉलर प्रति बैरल रहा था, जो बुधवार को 104.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2 डॉलर का और इजाफा हुआ और बृहस्‍पतिवार सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 107 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह तक आते-आते इसमें 1 डॉलर की और तेजी आई. आज सुबह ब्रेंट क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल रहा.

खाद्य पदार्थों की कीमतों में 15% तक आया उछाल
केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 10 दिनों में ज्यादातर खाद्य पदार्थों (Food Items) के दाम में 15 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल आ गया है. प्रीपैक्ड प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद आटा, चावल, दलिया, मैदा, सूजी, दाल (अरहर) और राजमा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि नॉन ब्रांडेड आटे की कीमत में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.

अधिक पढ़ें …

image Source

Enable Notifications OK No thanks