CM नीतीश V/s स्पीकर बहस: सोशल मीडिया पर JDU सक्रिय, कहा- संविधान, स्वाभिमान और आत्मसम्मान का हनन!


पटना. बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) के दौरान सोमवार को लखीसराय मामले में सवाल पूछने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच बहस चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बयान के बाद जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता और तमाम नेता उनके पक्ष में सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल, अभिषेक झा, अंजुम आरा सहित कई नेताओं ने इस सियासी बहसबाजी के कुछ देर बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट डालना शुरू किया जिसमें कहा गया है कि ना किसी को फंसाया जाएगा और न किसी को बचाया जाएगा. साथ ही साथ इस बात का ख्याल रहे कि संविधान, स्वाभिमान, अधिकार और स्वाभिमान का हनन, नहीं होगा सहन.

जेडीयू के प्रवक्ताओं के पोस्ट करने के साथ ही यह मैसेज वायरल हो गया कि पार्टी इस मामले में पीछे नहीं हटने वाली. निखिल मंडल ने हालांकि इस मैसेज को आज की घटना से अलग बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह हमेशा से काम करने का तरीका है. साथ ही स्पष्टता रही है कि बिहार में संविधान और स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया जाता. न किसी को फंसाया जाता है, और न ही बचाया जाता है. जेडीयू के प्रवक्ता भले ही इस बात को खुलकर कहने से बच रहे पर राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि सोमवार को विधानसभा में हुई घटना के बाद जेडीयू ने यह आक्रामक नीति अपनाते हुए स्पष्ट संकेत दिए हैं कि सीएम नीतीश कुमार के कामकाज के तरीकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

सदन में जब नीतीश कुमार और विधान सभाध्यक्ष हुए आमने सामने
दरअसल सोमवार को सदन में तमाम सदस्य तब चौंक गए जब लखीसराय में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई और कुर्की-जब्ती का सवाल आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. सीएम ने स्पष्ट कहा कि सदन नियम से चलेगा, ऐसे नहीं चलेगा. जांच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगा न कि सदन में. सदन में कोई भी सवाल पूछा जाएगा, हम उसका जबाब देने को तैयार हैं पर ऐसे बार-बार एक ही बात न पूछा जाए.

तब इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों मे ही मुझे स्पीकर बनाया है. पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है. जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा जानते हैं. मैं आपसे सीखता हूं. जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है. मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं. मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं.

आपके शहर से (पटना)

  • OMG: इंटर स्टूडेंट्स ने आन्सर शीट में जवाब की जगह लिखे भोजपुरी गाने, कइयों ने रखे रुपये

    OMG: इंटर स्टूडेंट्स ने आन्सर शीट में जवाब की जगह लिखे भोजपुरी गाने, कइयों ने रखे रुपये

  • पटना के कमिश्नर का नकली OSD बन लोगों से कर रहा था उगाही, नालंदा से 'नटवरलाल' गिरफ्तार

    पटना के कमिश्नर का नकली OSD बन लोगों से कर रहा था उगाही, नालंदा से ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार

  • Bihar: सदन में स्पीकर से गर्मा-गर्मा बहस के बाद जब CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन

    Bihar: सदन में स्पीकर से गर्मा-गर्मा बहस के बाद जब CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन

  • बिहार के पंचायत प्रतिनिधि 31 मार्च तक पूरा कर लें ये काम, नहीं तो जाएगी कुर्सी!

    बिहार के पंचायत प्रतिनिधि 31 मार्च तक पूरा कर लें ये काम, नहीं तो जाएगी कुर्सी!

  • Bihar MLC Election: पप्पू यादव की पार्टी JAP नहीं लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस को समर्थन देने का एलान

    Bihar MLC Election: पप्पू यादव की पार्टी JAP नहीं लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस को समर्थन देने का एलान

  • दारोगा ने एसपी की गाड़ी को अवैध वसूली के लिए रोका, याद आया 'गंगाजल' के मंगनी राम का सीन!

    दारोगा ने एसपी की गाड़ी को अवैध वसूली के लिए रोका, याद आया ‘गंगाजल’ के मंगनी राम का सीन!

  • CM नीतीश V/s स्पीकर बहस: सोशल मीडिया पर JDU सक्रिय, कहा- संविधान, स्वाभिमान और आत्मसम्मान का हनन!

    CM नीतीश V/s स्पीकर बहस: सोशल मीडिया पर JDU सक्रिय, कहा- संविधान, स्वाभिमान और आत्मसम्मान का हनन!

  • Good News: बिहार में शिशु मृत्यु दर में आई कमी, सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की आई रिपोर्ट

    Good News: बिहार में शिशु मृत्यु दर में आई कमी, सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की आई रिपोर्ट

  • Bihar CSBC Fireman admit card 2022: फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी

    Bihar CSBC Fireman admit card 2022: फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी

  • प्रेमिका का MMS बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था युवक, लड़की के परिजनों ने दी यह खौफनाक सजा

    प्रेमिका का MMS बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था युवक, लड़की के परिजनों ने दी यह खौफनाक सजा

  • गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने 5 छात्रों को कुचला, घायलों को गोरखपुर किया गया रेफर, पुलिस पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

    गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने 5 छात्रों को कुचला, घायलों को गोरखपुर किया गया रेफर, पुलिस पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Tags: Assembly speaker, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU news



Source link

Enable Notifications OK No thanks