Commonwealth Games: शेफाली वर्मा ने लगातार 3 गेंद पर जड़े 3 चौके, फिर विकेटकीपर ने की बड़ी गलती


बर्मिंघम. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के (Commonwealth Games 2022) पहले मुकाबले में अपना शानदार खेल जारी रखा. मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. समाचार लिखे जाने तक भारत ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा 33 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर 13 और जेमिमा रोड्रिग्ज 3 रन बनाकर खेल रही हैं. हालांकि शेफाली गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनने से 2 रन दूर रह गईं. मालूम हो कि गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है.

भारतीय पारी का 9वां ओवर तेज गेंदबाज ताहिला मैक्ग्रा डाल रही थीं. शेफाली वर्मा ने पहली 3 गेंद पर 3 चौके जड़े. चौथी गेंद पर 2 रन लिया. 5वीं गेंद को मैक्ग्रा ने लेग साइड पर डाली. शेफाली इस पर विकेट के बाहर आ गईं और विकेटकीपर एलिसा हीली ने उन्हें स्टंप भी कर लिया. लेकिन उन्होंने यहां बड़ी गलती कर दी. उन्होंने जिस हाथ में गेंद थी, उससे स्टंप को नहीं बिखेरा. बल्कि दूसरे हाथ से गिल्लियां उड़ाईं. ऐसे में नियम के तहत शेफाली को अंपायर ने नाॅटआउट दिया.

145 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
बतौर ओपनर उतरीं उस समय 34 रन पर थीं. अंत में वे 33 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि वे अर्धशतक से 2 रन दूर रह गईं. 9 चौका लगाया. यानी 36 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. स्ट्राइक रेट 145 का रहा. उन्होंने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 25 रन जोड़े. मंधाना 17 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 5 चौके लगाए. इसके अलावा यास्तिका भाटिया 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुईं.

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया फाइनल! रोहित बोले- कुछ स्लॉट खाली, लेकिन…

यह दोनों ही टीमों का ग्रुप राउंड का पहला मैच है. ग्रुप की 2 अन्य टीमें पाकिस्तान और बारबाडोस हैं. टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ऐसे में हर मैच यहां अहम रहने वाला है.

Tags: Alyssa Healy, Commonwealth Games, Commonwealth Games Federation, India vs Australia, Shafali verma

image Source

Enable Notifications OK No thanks