Confirm! पूजा बनर्जी की जगह लेंगी Tina Philip, अब Kumkum Bhagya में नजर आएगी नई रिया मेहरा


फेमस टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में रिया मेहरा (Rhea Mehra) की भूमिका निभाने वाली ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस वजह से उन्होंने शो से क्विट कर दिया है। इस बीच मेकर्स ने रिया के रोल को प्ले करने के लिए ऐक्ट्रेस टीना फिलिप (Tina Philip) को चुन लिया है। शो में पूजा की जगह लेने वाली टीना ने अब बताया है कि उनके लिए ये कितना चैलेंजिंग है। उन्होंने बताया कि वो पूजा का काम देख रही थीं और उन्होंने वाकई में शानदार काम किया है। ये शो 8 साल से टेलिकास्ट हो रहा। ऐसे में इस टीम का हिस्सा बनकर वो बहुत खुश हैं।

ये लगातार दूसरी बार है, जब टीना फिलिप टीवी शो में किसी दूसरी ऐक्ट्रेस को रिप्लेस कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा 2’ में भूमिका गुरुंग की जगह ली थी। हालांकि, वो इस बात से सहमत हैं कि किसी के किरदार को रिप्लेस करना काफी चैलेंजिंग है, लेकिन यही चुनौतियां एक कलाकार के सफर को दिलचस्प बनाती हैं।


उन्होंने कहा, ‘ये वाकई में चैलेंजिंग है। खासतौर पर तब, जब पिछले ऐक्टर ने उस कैरेक्टर को शानदार तरीके से निभाया हो। इसलिए, पूजा के साथ मैच करना वाकई मुश्किल होगा, लेकिन मैं अपना बेस्ट दूंगी और इसे ईमानदारी से निभाऊंगी।’

पूजा बनर्जी ने डिलीवरी से पहले छोड़ा ‘कुमकुम भाग्य’, टीम ने दिया भावुक कर देने वाला फेयरवेल
ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब छोड़ दी और फैमिली, स्कूल के फ्रेंड्स और अच्छी सैलरी वाली जॉब छोड़कर यूके से भारत आ गई। मुंबई में मेरा कोई रिलेटिव या कोई फिल्मी कॉन्टैक्ट नहीं था। मैंने जो कुछ भी किया, वो ऐक्टिंग के प्रति मेरे प्यार के लिए किया। जो करती हूं, दिल से करती हूं और पूरी शिद्दत के साथ करती हूं तो फिर डरना क्यों!’

Tina Philip to replace Pooja Banerjee



image Source

Enable Notifications OK No thanks