‘तुम नाचते हो या उड़ते हो?’, Haider में Shahid Kapoor को देख Sukhwinder Singh के खड़े हो गए थे रोंगटे


बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जोरदार परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उनकी साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैदर’ (Haider) को सबसे ऊपर रखा जाएगा। विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की ऐक्टिंग के सभी मुरीद हो गए थे। कश्मीर में अलगाववाद के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तब्बू और केके मेनन ने जोरदार परफॉर्मेंस दी थी। खास तौर पर इस फिल्म का गाना ‘बिस्मिल’ (Bismil) और उसमें शाहिद का डांस काफी पसंद किया गया था। इस गाने को बॉलिवुड के सुपरहिट सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने धमाकेदार तरीके से गाया था।

‘बहुत कठिन था मेरे लिए यह गाना’
फिल्म में इस गाने शाहिद कपूर का किरदार यानी हैदर मीर सीधे तौर पर अपने पिता की हत्या के लिए अपनी मां (तब्बू) और अपने चाचा (केके मेनन) को जिम्मेदार ठहराता है। इस गाने के बारे में बात करते हुए सिंगर सुखविंदर सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘यह गाना फिल्म की कहानी को बताता है जैसा वी शांताराम की फिल्मों में होता था। आप कह सकते हैं कि यह गाना इंडियन ओपेरा का एक उदाहरण है। इसलिए जब विशाल मुझे इस गाने के बारे बता रहे थे तो मैंने महसूस किया कि इसमें कैसे एक्सप्रेशन रखे हैं जो कि मैं अपने करियर में पहली बार कर रहा था। आम तौर पर मैं बिना कुछ सोचे समझे मस्ती में गाता हूं लेकिन यह गाना मेरे लिए चैलेंजिंग था। स्क्रीन पर यह गाना जबर्दस्त बन पड़ा था।’

शाहिद कपूर को नहीं है पैसा खर्च करने की इजाजत, वाइफ मीरा राजपूत से लेनी पड़ती है परमिशन
‘शाहिद को देख हैरत में पड़ गया’
जब सुखिवंदर ने इस गाने को पर्दे पर देखा तो अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं विशाल को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस गाने को गाने का मौका दिया। उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। गाने का फाइनल रिजल्ट एकदम ‘कयामत’ था और जब मैंने इसे बड़े पर्दे पर देखा तो हैरत में पड़ गया। शाहिद की परफॉर्मेंस देखकर मैंने उनसे पूछा- अरे तुम नाचते हो कि उड़ते हो?’
Mira Rajput का जर्सी पर रिएक्शन देख Shahid Kapoor ने लिख दिया दिलकश नोट, बीवी के लिए उमड़ा ऐसा प्यार
सुखविंदर का गाना जीत चुका है ऑस्कर
विशाल भारद्वाज की बात करें तो सैकड़ों फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुके इस सिंगर के गाने ‘जय हो’ को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है। यह गाना फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में था। ‘हैदर’ के ‘बिस्मिल’ सॉन्ग के लिए उन्हें बेस्ट सॉन्ग का नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा सुखविंदर सिंह को फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैंया छैंया’ के लिए बेस्ट सॉन्ग के फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks