Ek Villain Returns: बॉक्स ऑफिस पर दिशा समेत चारों एक्टर्स की आखिरी फिल्म फेल, जानें पिछली पांच फिल्मों की कमाई


मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की यह फिल्म 2014 में आई ‘एक विलेन’ का सीक्वल है। जहां श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म (एक विलेन) को 39 करोड़ रुपये के सीमित बजट में बनाया गया था वहीं ‘एक विलेन रिटर्न’ को 70 करोड़ रुपये से लेकर 80 करोड़ रुपये तक के बजट में तैयार किया गया है। 

रितेश देशमुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अर्जुन कपूर की यह फिल्म भी सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहेगी। हालांकि इस फिल्म की स्टारकास्ट की आखिरी रिलीज का रिकॉर्ड देखें तो आपको निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा। पढ़िए हमारी रिपोर्ट…

अर्जुन कपूर

बॉक्स ऑफिर रिपोर्ट में हमने बॉलीवुड सुपरस्टार अर्जुन कपूर की पिछली पांच फिल्मों के कलेक्शन को खंगालने की कोशिश की है। सामने आए आंकड़ो के मुताबिक अर्जुन कपूर की आखिरी पांच रिलीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हुई हैं। यदि मुबारकां को छाेड़ दें तो पिछले पांच सालों में अभिनेता की किसी भी फिल्म ने 50 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं किया है। यहां देखिए पूरा चार्ट..   

फिल्म का नाम रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ्लॉप या हिट
संदीप और पिंकी फरार 19 मार्च 2021 0.35 करोड़ रुपये फ्लॉप
पानीपत 6 दिसंबर 2019 34.28 करोड़ रुपये फ्लॉप
इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड 24 मई 2019 11.90 करोड़ रुपये फ्लॉप
नमस्ते इंग्लैंड 18 अक्टूबर 2018 8.02 करोड़ रुपये फ्लॉप
मुबारकां 28 जुलाई, 2017 55.59 करोड़ रुपये औसत

जॉन अब्राहम 

मोहित सूरी की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले जॉन अब्राहम का रिपोर्ट कार्ड भी कुछ खास नहीं है। बाटला हाउस को छोड़कर अभिनेता की पिछली चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। अटैक- पार्ट 1 से लेकर पागलपंती तक कोई भी फिल्म हाफ सेंच्युरी लगाने में भी नाकाम रही। 

फिल्म का नाम रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ्लॉप या हिट
अटैक – पार्ट 1 1 अप्रैल 2022 16.13 करोड़ रुपये फ्लॉप
सत्यमेव जयते 2 25 नवंबर 2021 13.26 करोड़ रुपये फ्लॉप
मुंबई सागा 19 मार्च 2021 16.53 करोड़ रुपये फ्लॉप
पागलपंती 22 नवंबर 2019 33.01 करोड़ रुपये फ्लॉप
बाटला हाउस 15 अगस्त 2019 87.22 करोड़ रुपये सेमी-हिट

तारा सुतारिया

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया की यह पांचवीं फिल्म है। हालांकि, इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर आईं फिल्मों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। हीरोपंती 2, तड़प और मरजावां जहां 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में नाकाम रही। वहीं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद भी फ्लॉप रही। 

फिल्म का नाम रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ्लॉप या हिट
हीरोपंती 2 29 अप्रैल 2022 24.45 फ्लॉप
तड़प 3 दिसंबर 2021 26.91 फ्लॉप
मरजावां 15 नवंबर 2019 47.78 औसत
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई 2019 69.11 फ्लाॅप

दिशा पाटनी

बाकी स्टारकास्ट की तुलना में दिशा पाटनी का करियर ग्राफ काफी अच्छा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई चार फिल्मों में से दिशा पाटनी की तीन फिल्में हिट रही है। 

फिल्म का नाम रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ्लॉप या हिट
राधे – यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई 2021 0.05 फ्लॉप
मलंग 7 फरवरी 2020 58.99 करोड़ रुपये हिट
बाघी 2 30 मार्च 2018 164.38 सुपर-हिट
एम एस धोनी – द अनटोल्ड स्टाेरी 30 सितंबर 2016 133.04 सेमी-हिट



Source link

Enable Notifications OK No thanks