Elon Musk Warning: एलन मस्क की चेतावनी- फेक-स्पैम अकाउंट्स का ब्योरा नहीं देता ट्विटर तो रद्द होगी खरीद की डील


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 06 Jun 2022 07:21 PM IST

सार

एलन मस्क ने अप्रैल में 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीदा था। लेकिन, प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सौदे को होल्ड पर डालने की बात कही थी।

एलन मस्क की तैयारी।

एलन मस्क की तैयारी।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह स्पैम और फेक अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया नहीं कराता है तो वे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर सकते हैं। 

विस्तार

टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह स्पैम और फेक अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया नहीं कराता है तो वे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर सकते हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks