पहली बार Vivo X70t की सेल शुरू, 12GB रैम और Exynos 1080 प्रोसेसर से है लैस


स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो Vivo ने उसकी X70 सीरीज को सबसे पहले चीन में पेश किया था। कंपनी ने Vivo X70, X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च करने आसपास ही Vivo X70t को भी अनवील किया था। अब जाकर वीवो ने X70t को पहली बार चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया है। जैसा कि पहले भी बताया गया था Vivo X70t में Exynos 1080 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसमें 12 GB रैम का सपोर्ट है और 256 GB इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। 

Vivo X70t के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

Vivo X70t में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्‍प्‍ले FHD+ रेजॉलूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, 19.8:9 का एस्पेक्ट रेश्यो, 398ppi पिक्सल डेंसिटी और 92.76 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो देता है। Vivo X70t में Exynos 1080 चिपसेट की ताकत दी गई है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। 

Vivo X70t में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। बात करें रियर कैमरा सेटअप की, तो वहां 40 मेगापिक्सल का माइक्रो-गिम्बल PTZ कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस  को 116 डिग्री FOV (फील्‍उ ऑफ व्‍यू) के साथ फ‍िट किया गया है। एक और 12 मेगापक्सिल का पोट्रेट लेंस है, जो  2x तक ऑप्टिकल जूम और 50mm की फोकल लेंथ देता है। यह फोन Android 11 OS पर चलता है, जिस पर OriginOS 1.0 की लेयर है। 

Vivo X70t में 4,400mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बाकी फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm का ऑडियो जैक जैसी खूबियां दी गई हैं। 

Vivo X70t के दाम और उपलब्‍धता

गिजमोचाइना के मुताबिक, Vivo X70t की चीन में कीमत 3,099 युआन (36,837 रुपये) है। यह ब्लैक, नेबुला और मोनोलॉग (सफेद) जैसे तीन कलर में आता है। Exynos 1080 प्रोसेसर वाला Vivo X70t फ‍िलहाल चीन में ही उपलब्‍ध है। चीन के बाहर इस फोन को बेचने की संभावना भी नहींं है। 

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks