HBD Allan Border: टेस्ट में बाएं हाथ का ‘सुनील गावस्कर’ जिसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड भी जिताया


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर आज यानी 27 जुलाई को 67 साल के हो गए हैं. उनका जन्म साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में हुआ. 23 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे डेब्यू किया. इसके बाद लगातार 15 साल तक उनका सिक्का वर्ल्ड क्रिकेट में चला. बॉर्डर बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बाद 10000 से ज्यादा रन ठोका.

लगातार 10 साल तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
बॉर्डर ने जब ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए डेब्यू किया, उस समय क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज का राज चलता था. उन्होंने 1978 से 1984 के बीच तीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों के नेतृत्व में खेला. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिल गई. बॉर्डर के दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटी पर पहुंचने के सफर की शुरुआत मानी जाती है. उनके नेतृत्व में कंगारू टीम साल 1987 में रिलायंस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी.

इसके बाद साल 1989 में एशेज सीरीज जीत ने कप्तान के रूप में बॉर्डर का कद काफी बढ़ा दिया. बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 93 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. उनके कुशल नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 32 टेस्ट जीते जबकि 22 मुकाबलों में हार मिली. 28 मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि भारत के खिलाफ एक मैच टाई रहा.

टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में 150 प्लस बनाने इकलौते बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 89 बार बल्लेबाज दोनों पारियों में शतक जमाने में कामयाब रहे हैं. इस लिस्ट में एलन बॉर्डर का नाम भी शामिल है. लेकिन बॉर्डर ने जो किया वो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है. 18 मार्च 1980 में उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 150* और दूसरी पारी में 153 रन बनाएं.

वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी में 62 फीसदी मैच जीते
एलन बॉर्डर ने 178 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है. वह पहले खिलाड़ी रहे जिनकी कप्तानी में किसी टीम ने वनडे क्रिकेट में 100 से ज्यादा मुकाबले जीते. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 107 मैचों में जीत मिली जबकि 67 में हार. उनसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (230), स्टीफन फ्लेमिंग (218), एमएस धोनी (200) और अर्जुन रणतुंगा (193) ने की है.

एलन बॉर्डर का क्रिकेट करियर
बॉर्डर ने अपने करियर में 156 टेस्ट मैच खेले जिसमें 11174 रन बनाए. टेस्ट में बॉर्डर के नाम 27 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है. वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 273 मैच खेले हैं जिसमें 3 शतक औऱ 39 अर्धशतक जमाने का कमाल दर्ज है. इसके अलावा वो टीम के लिए जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते थे. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 39 और वनडे में 73 विकेट दर्ज है.

एलन बॉर्डर के करियर के जुड़े 5 दिलचस्प फैक्ट
1. टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
2. 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर
3. टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी
4. लगातार 93 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी
5. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27131 रन और 70 शतक

Tags: Allan border, Australia, On This Day, Sunil gavaskar

image Source

Enable Notifications OK No thanks