ICC ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर पर 9 महीने का बैन लगाया, करियर के 31 रन भी काटे जाएंगे


दुबई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा को 9 महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया है. हमजा (Zubayr Hamza) ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 17 जनवरी 2022 को टूर्नामेंट से इतर नमूने दिए थे, जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाए गए, जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल है. उन्होंने निलंबन की बात स्वीकार कर ली. लिहाजा उन पर 22 मार्च 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है, जो 22 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अमान्य हो गया है.

जुबैर हमजा ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट और एक वनडे खेला है. उन्हें 31 रन (25 और 6) गंवाने पड़ेंगे, जो इस अवधि में उन्होंने बनाए हैं. उन्हाेंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ये रन बनाए थे. 26 साल के हमजा का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रहा है. वे 78 मैच की 130 पारियों में 46 की औसत से 5271 रन बना चुके हैं. 13 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. यानी 39 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. नाबाद 222 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

टेस्ट में नहीं रहे सफल

हालांकि जुबैर हमजा टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 18 की औसत से 212 रन बनाए. एक अर्धशतक लगाया. वहीं एक वनडे में 56 रन बनाए. वे ओवरऑल 20 टी20 में 31 की औसत से 639 रन बना चुके हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. 104 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 115 का है. लेकिन इस साल वे अब क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

MI vs SRH: अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा आईपीएल डेब्यू का मौका, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आज ही भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की. इसमें आईपीएल खेलने वाले 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आईसीसी के इंटीग्रिटी यूनिट के जीएम एलेक्स मार्शल ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट को साफ सुधरा और जीरो टॉलरेंस की नीति से चला रहा है. ये दूसरे खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भी है, यदि वे कुछ गलत करते हैं, तो उन पर कार्रवाई भी होगी.

Tags: CSA, Doping fines, ICC, South africa

image Source

Enable Notifications OK No thanks