पटना में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देश भर से जुटेंगे 700 युवा स्टार्टअप उद्यमी, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन


पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आगामी 12 मार्च को स्टार्टअप कान्क्लेव (Startup Conclave) का आयोजन किया जाएगा. ज्ञान भवन में होने वाले इस कॉन्क्लेव में देश भर से 600 से 700 युवा स्टार्टप जुटेंगे और बिहार सहित देश मे स्टार्टप के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इस स्टार्टअप कान्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) करेगे. बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (Bihar Industary Association) को तीन करोड़ रुपए स्टार्टअप योजना के तहत देने का निर्णय लिया है. वहीं, बिहार सरकार भी राज्य में स्टार्टअप करने वाले युवाओं को तीन करोड़ की राशि की आर्थिक मदद करेगी.

बीआईए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि इस कॉम्पीटिशन के लिए एक दिसंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. इसके लिए पूर्वी भारत समेत अन्य हिस्सों से तकरीबन 800 आवेदन आए थे. उन्होंने कहा कि आवेदकों ने अपने बिजनेस आइडिया के साथ बेहतर योजनाओं को भी आवेदन के माध्यम से भेजने का काम किया है. इस कान्क्लेव में स्टार्टअप करने वालों से बिजनेस आइडिया लेकर और बेहतर काम करने वाले युवाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

उद्योग विभाग लगातार स्टार्टअप को सहयोग करती रही है. केंद्र सरकार से बीआईए को तीन करोड़ की राशि के अलावा बिहार सरकार से भी तीन करोड़ मिलने हैं. इस तरह केंद्र और राज्य सरकार से कुल छह करोड़ की राशि सहयोग के रूप में मिलेगी जिसमें प्रमोशनल ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत केंद्र सरकार से मिलती है.

आपके शहर से (पटना)

  • पीएम मोदी ने सपा को निशाने पर रखते हुए की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- ये समाजवादी हैं

    पीएम मोदी ने सपा को निशाने पर रखते हुए की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- ये समाजवादी हैं

  • पटना में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देश भर से जुटेंगे 700 युवा स्टार्टअप उद्यमी, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

    पटना में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देश भर से जुटेंगे 700 युवा स्टार्टअप उद्यमी, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

  • बालू माफिया से सांठगांठ और वसूली मामले में चौकीदार समेत पटना पुलिस के 6 कर्मी गिरफ्तार

    बालू माफिया से सांठगांठ और वसूली मामले में चौकीदार समेत पटना पुलिस के 6 कर्मी गिरफ्तार

  • CSBC Bihar Police Constable Recruitment: मद्य निषेध विभाग में 365 पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

    CSBC Bihar Police Constable Recruitment: मद्य निषेध विभाग में 365 पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

  • ऐसे थे हरि बाबू! 100 साल की उम्र में करते थे वकालत, कोर्ट में उन्हें देख विरोधियों को छूटता था पसीना

    ऐसे थे हरि बाबू! 100 साल की उम्र में करते थे वकालत, कोर्ट में उन्हें देख विरोधियों को छूटता था पसीना

  • हिजाब विवाद पर लालू यादव का केंद्र सरकार पर 'प्रहार', कहा- देश सिविल वॉर की तरफ बढ़ रहा

    हिजाब विवाद पर लालू यादव का केंद्र सरकार पर ‘प्रहार’, कहा- देश सिविल वॉर की तरफ बढ़ रहा

  • बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी के घर फिर बजेगी शहनाई, 19 फरवरी को छोटे बेटे की होगी शादी

    बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी के घर फिर बजेगी शहनाई, 19 फरवरी को छोटे बेटे की होगी शादी

  • पटना पुलिस को बेटी ने फोन कर मांगी मदद, मां को पीटने वाले शराबी पिता को भिजवाया जेल

    पटना पुलिस को बेटी ने फोन कर मांगी मदद, मां को पीटने वाले शराबी पिता को भिजवाया जेल

  • नीतीश कुमार का जनता दरबार 14 फरवरी से फिर शुरू होगा, वैक्सीन लेने वालों को ही मिलेगी एंट्री

    नीतीश कुमार का जनता दरबार 14 फरवरी से फिर शुरू होगा, वैक्सीन लेने वालों को ही मिलेगी एंट्री

  • करप्शन की कहानीः पटना के पॉश इलाकों में मकान, पत्नी करोड़पति, बालू के पैसों से यूं रईस बना डीएसपी

    करप्शन की कहानीः पटना के पॉश इलाकों में मकान, पत्नी करोड़पति, बालू के पैसों से यूं रईस बना डीएसपी

  • Nitish Kumar News: नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा फिर से, 22 फरवरी को भागलपुर से करेंगे शुरुआत

    Nitish Kumar News: नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा फिर से, 22 फरवरी को भागलपुर से करेंगे शुरुआत

Tags: Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS, Start Up



Source link

Enable Notifications OK No thanks