CM नीतीश पर बरसे बाहुबली अनंत सिंह, कहा- UP चुनाव के बाद गिर जाएगी बिहार सरकार


पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) उर्फ छोटे सरकार मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. अनंत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के बाद नीतीश सरकार (Nitish Government) गिर जाएगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चोर दरवाजे से बिहार के मुख्यमंत्री बने है. वहीं, उन्होंने बिहार विधान पारिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में कार्तीकेय सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया.

अनंत सिंह ने मंगलवार को पेश हुए आम बजट के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वो कुछ नहीं जानते हैं, वो अभी जेल में हैं. आरजेडी विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी को भी अपने निशाने पर लेते हुआ कहा कि मैं इनका नाम भी नहीं लेना चाहता हूं. यह लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, इन लोगों को किसी भी पार्टी में नहीं लेना चाहिए. अनंत सिंह ने कहा कि यह सिर्फ अपने फायदे के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टी में घूमते रहते हैं.

बता दें कि विधान परिषद चुनाव में एनडीए की तरफ से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को एक भी सीट नहीं मिलने से वो नाराज हैं. वो अकेले ही सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हम को भी सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिली है. लेकिन अपनी मजबूरी के चलते वो नाराजगी जाहिर नहीं कर पा रहे हैं. इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए बाहुबली अनंत सिंह ने आने वाले समय में नीतीश सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार की मौजूदा सरकार गिर जाएगी. हालांकि, जब उनसे इस बारे में स्पष्ट पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर कोई उपयुक्त कारण नहीं बताया. वहीं, नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ फिर से आने के कयासों पर अनंत सिंह ने कहा कि यह बात सही नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

  • पटना: महिला रिमांड होम से फरार युवती ने वीडियो बना कर उजागर किया 'काला सच', मचा हड़कंप

    पटना: महिला रिमांड होम से फरार युवती ने वीडियो बना कर उजागर किया ‘काला सच’, मचा हड़कंप

  • CM नीतीश पर बरसे बाहुबली अनंत सिंह, कहा- UP चुनाव के बाद गिर जाएगी बिहार सरकार

    CM नीतीश पर बरसे बाहुबली अनंत सिंह, कहा- UP चुनाव के बाद गिर जाएगी बिहार सरकार

  • 'सुपरकॉप' शिवदीप लांडे की आज मैरिज Anniversary, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में बधाई दे रहे फैन्स

    ‘सुपरकॉप’ शिवदीप लांडे की आज मैरिज Anniversary, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में बधाई दे रहे फैन्स

  • Budget 2022 पर आमने-सामने: आम बजट को RCP सिंह ने बताया बिहार के लिए पॉजिटिव, तो उपेंद्र कुशवाहा इससे नाखुश

    Budget 2022 पर आमने-सामने: आम बजट को RCP सिंह ने बताया बिहार के लिए पॉजिटिव, तो उपेंद्र कुशवाहा इससे नाखुश

  • गया : एक-एक कर बीमार होने लगीं ट्रेनी महिला कांस्टेबल, सबको पहुंचाया गया अस्पताल, जानें वजह

    गया : एक-एक कर बीमार होने लगीं ट्रेनी महिला कांस्टेबल, सबको पहुंचाया गया अस्पताल, जानें वजह

  • नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में 7 एजेंडे पर लगी मुहर, 25 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

    नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में 7 एजेंडे पर लगी मुहर, 25 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

  • बिहार के लोगों की आमदनी पांच गुना कैसे बढ़ जाएगी? JDU अध्‍यक्ष ललन सिंह ने बताया फार्मूला

    बिहार के लोगों की आमदनी पांच गुना कैसे बढ़ जाएगी? JDU अध्‍यक्ष ललन सिंह ने बताया फार्मूला

  • पटना के दानापुर में डबल मर्डर से हड़कंप! जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मार कर हत्या

    पटना के दानापुर में डबल मर्डर से हड़कंप! जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मार कर हत्या

  • भोजपुरी भाषा के नयका डिक्शनरी तैयार हो रहल बा, जुड़िहें 25 हजार भोजपुरिया शब्द

    भोजपुरी भाषा के नयका डिक्शनरी तैयार हो रहल बा, जुड़िहें 25 हजार भोजपुरिया शब्द

  • बड़ी खबर: पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-आरा-बक्‍सर एनएच, NHAI ने पटना HC को बताया प्लान

    बड़ी खबर: पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-आरा-बक्‍सर एनएच, NHAI ने पटना HC को बताया प्लान

  • जब प्यार किया तो डरना क्या... पहुंची ससुराल पर नहीं मिली एंट्री, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

    जब प्यार किया तो डरना क्या… पहुंची ससुराल पर नहीं मिली एंट्री, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Tags: Anant Singh, Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Nitish Government

image Source

Enable Notifications OK No thanks