IND v WI: स्टार खिलाड़ी की मां बीमार… फिर भी मैच खेला और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से टीम को दिलाई रोमांचक जीत


हाइलाइट्स

ओबेड मैकॉय ने दूसरे टी20 में 6 विकेट चटकाए
भारत- विंडीज दूसरा टी20 मैच मंगलवार को
भारत को दूसरे टी20 में मिली 5 विकेट से हार

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने भारत (IND vs WI) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. मैकॉय की धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. नतीजतन टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. मेजबान विंडीज ने मेहमान भारतीय टीम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 4 गेंद बाकी रहते धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. इस जीत से विंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

ओबेड मैकॉय ने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. यह भारत के खिलाफ टी20 मैच में किसी विंडीज बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. मैकॉय को उनकी बेतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. विंडीज गेंदबाज ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को बीमार मां को समर्पित किया. मैकॉय ने कहा, ‘ यह अवॉर्ड मेरी मां के लिए है. वह बीमार हैं और उन्होंने हमेशा मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया है.’

यह भी पढ़ें:IND vs WI: आवेश खान के अंतिम ओवर में हारा भारत, रोहित फिर भी बोले- युवाओं को मौके देते रहेंगे

‘Jab we met in London’… युजवेंद्र चहल की राजस्थान रॉयल्स के साथी ‘जोसभाई’ संग PIC वायरल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए वहीं रवींद्र जडेजा ने 30 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार (2 अगस्त) को खेला जाएगा. बकौल मैकॉय, ‘ मैं हमेशा पॉवरप्ले में विकेट की तलाश में रहता हूं. मैं क्लीन माइंड के साथ उतरा था. पिछले मैच में मैं जरूरत से ज्यादा सोच रहा था.’

ओबेड मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैकॉय ने मैच की पहली ही गेंद पर रोहित को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. टीम इंडिया शुरुआती झटके से उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई.

Tags: IND vs WI, India vs west indies, Indian Cricket Team, Team india, West Indies Cricket Team

image Source

Enable Notifications OK No thanks