IND vs SA 2nd T20 Live: कटक में दक्षिण अफ्रीका से हार चुका है भारत, छह साल बाद बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया


05:46 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: बाराबाती स्टेडियम में T20I रिकॉर्ड

  • हाईएस्ट टोटल: 180/3 (भारत बनाम श्रीलंका)
  • लोएस्ट टोटल: 87 (श्रीलंका बनाम भारत)
  • सबसे ज्यादा रन: केएल राहुल (एक मैच में 61 रन)
  • सबसे ज्यादा छक्के: मनीष पांडे, उपुल थरंगा (2)
  • सबसे ज्यादा चौके: केएल राहुल (7)
  • सबसे ज्यादा विकेट: युजवेंद्र चहल (4)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: युजवेंद्र चहल (23 रन देकर 4 विकेट)
  • सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी: युजवेंद्र चहल (5.75)
  • सबसे ज्यादा विकेट के पीछे शिकार: एमएस धोनी (4)
  • सबसे ज्यादा कैच: केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (2)
  • हाईएस्ट पार्टनरशिप: एमएस धोनी / मनीष पांडे (68 रन)

05:44 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: पिच रिपोर्ट

कटक की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों की मददगार रही है। तीनों फॉर्मेट में यहां स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहा है। दूसरे टी20 मैच में भी स्पिन गेंदबाज निर्णायक साबित हो सकते हैं। इस पिच पर 150-170 के बीच का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस पिच पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली है और इस मैच में भी ऐसा होने के आसार हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 

05:40 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: बाराबती स्टेडियम के बारे में जानकारी

  • क्षमता: 45000
  • स्थापित: 1958
  • बाराबती स्टेडियम की बाउंड्री: यह उस पिच पर निर्भर करता है जिस पर मैच खेला जा रहा है, लेकिन सामान्य तौर पर यह 65 मीटर और 70 मीटर के बीच है।

05:37 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: बाराबाती स्टेडियम में भारत का टी-20 रिकॉर्ड

भारत ने कटक में दो टी-20 मैच खेले हैं। भारत का यहां 1-1 का रिकॉर्ड है। भारत को 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2017 में श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया था। 

05:32 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: मिलर करियर के शानदार फॉर्म में

एक और हार का मतलब होगा कि पंत की अगुवाई वाली टीम को सीरीज जीतने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे जो काफी मुश्किल हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर अपनी करियर की शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने आईपीएल में 484 रन जुटाकर गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने इसी तर्ज पर सीरीज की शुरुआत की और कोटला पर वह स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ खतरनाक दिखाई दिए।

05:32 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

पंत के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी गेंदबाजी विभाग होगी जिसमें उन्हें अर्शदीप और तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बीच में से किसी एक को चुनने का फैसला करना होगा। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बिल्कुल ‘परफेक्ट’ दिखती है, लेकिन नए लुक वाला तेज गेंदबाजी विभाग सीरीज के पहले मैच में सपाट दिखा। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में पुरानी तेजी नहीं दिखी और उन्होंने अंतिम ओवरों में रन लुटाए।

वहीं, हर्षल पटेल पर भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रन बनाए। युवा आवेश खान भी प्रभावित करने में असफल रहे। हालांकि वह इस तिकड़ी में सबसे ‘इकोनोमिकल’ रहे। अर्शदीप और मलिक की जोड़ी नेट पर अपनी तेजी और सटीकता से प्रभावित करने का अथक प्रयास कर रही है जिससे ऐसी संभावना दिख रही है कि इनमें से एक को रविवार को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

05:29 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA T20 Live: पांड्या पर पूरा दारोमदार

पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में लौटे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पांड्या ने अपनी कप्तानी के साथ अपनी फॉर्म से भी प्रभावित किया। इसे देखते हुए भारत के अगले व्हाइट बॉल कैप्टन के लिए पांड्या का नाम ऊपर बढ़ता जा रहा है, जबकि पंत की दावेदारी कमजोर होती जा रही है।

05:28 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA 2nd T20 Live: कटक में हार चुका है भारत

कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है। यह मैच अक्तूबर 2015 में खेला गया था। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हराया था। टीम इंडिया के पास इसका बदला लेना का मौका होगा। मेहमान टीम के दो सदस्य डेविड मिलर और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा उस टीम के सदस्य थे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल शामिल थे।

05:27 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA 2nd T20 Live: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 16 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने नौ मैच और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सात मैच जीते हैं। भारतीय मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड और भी बेहतरीन है। यहां दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चार मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। 

05:25 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA Live: पंत वापसी करना चाहेंगे

युवा कप्तान ऋषभ पंत दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ वापसी की कोशिश करेंगे। साथ ही वे भारतीय गेंदबाजों से भी सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था।

05:22 PM, 12-Jun-2022

IND vs SA 2nd T20 Live: कटक में दक्षिण अफ्रीका से हार चुका है भारत, छह साल बाद बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। साथ ही टीम के पास दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने का मौका भी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks