IND vs SL 2nd Test: श्रेयस अय्यर ने टर्निंग ट्रैक पर खेली यादगार पारी, टीम इंडिया नहीं बना पाई बड़ा स्कोर


बेंगलुरू. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) दूसरे टेस्ट मैच में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे अधिक 92 रन बनाए. श्रेयस के अलावा एक भी भारतीय बल्लेबाज 40 की रनसंख्या पार नहीं कर सके. बैंगलोर में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में स्पिनरों का दबदबा रहा. श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.

मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला तब रास आता नहीं दिखा, जब 126 रन के भीतर आधी भारतीय टीम आउट हो गई. इस नाजुक मौके पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन खेल दिखाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पलटवार कर भारत को 252 रन तक पहुंचा दिया.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Shreyas iyer, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks