IND vs SL: ईशान किशन ने दूसरे टी20 से पहले कहा- मैं हूं ना, सिराज और कुलदीप ने भी दम भरा, Video


धर्मशाला. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच (India vs Sri Lanka) कुछ देर बाद शुरू होने वाला है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से आगे है. पहले मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) ने भी बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम यदि आज होने वाले मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.

बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक वीडियो डाला है. इसमें टीम के सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं. लेकिन इस दौरान ईशान किशन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) गाना गाते दिख रहे हैं. वे शाहरुख खान की मूवी का गीत, ‘किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना, देख लो इधर तो…’ गुनगुना रहे हैं. मालूम हो कि पहले टी20 मैच में मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव को भी मौका नहीं मिला था. भारतीय टीम लगातार 10 टी20 मैच भी जीत चुकी है.

3 दिग्गज हो चुके हैं बाहर

हालांकि श्रीलंका सीरीज से भारत के 3 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोटिल हैं. ऋतुराज की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में जगह मिली है. हालांकि मयंक को टीम में जगह मिलना मुश्किल है. रोहित शर्मा और ईशान ने पहले टी20 मैच में शतकीय साझेदारी की थी. इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: विराट कोहली को 100वें टेस्ट से पहले लगा झटका, BCCI के एक निर्णय ने बिगाड़ा खेल

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल का नियम है खास, एक ही ग्रुप की 4 टीमें पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में, ऐसे समझिए गणित

टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में जबकि दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में होना है. दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) खेलने की तैयारी में जुट जाएंगे. टी20 लीग के मुकाबले 26 मार्च से 29 मई तक होना है.

Tags: Ishan kishan, Kuldeep Yadav, Mohammed siraj, Rohit sharma, Sri lanka, Team india



image Source

Enable Notifications OK No thanks