IND vs SL: श्रीलंका ने टीम में 2 बदलाव किए, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


धर्मशाला. भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) दूसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. टीम यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम इंडिया (Team India) लगातार 10 टी20 मैच जीत चुकी है. दूसरी ओर नया कप्तान बनने के बाद रोहित ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि जैसे-जैसे समय बितेगा. ठंड बढ़ती जाएगी. इस कारण हमने बाद में बल्लेबाजी करना का फैसला किया है. हम युवाओं को अधिक से अधिक मौके देना चाहते हैं. हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता. लेकिन सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि लंबे समय तक बारिश के चलते पिच ढकी हुई थी. इस कारण हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. टीम में 2 बदलाव किया गया है. बी फर्नांडो और गुनाथिलका को मौका मिला है.  इससे पहले श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

टीम इंडिया का प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: युवा क्रिकेटर का बड़ा कारनामा, एक ही पारी में 7 साल के करियर से अधिक रन बना डाले

श्रीलंका का प्लेइंग-XI: पाथुम निसांका, कमिस मिशारा, चरिथ असलंका, दानुष्का गुनाथिलका, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बुनुरा फर्नांडो, प्रवीण जयाविक्रमा और लाहिरू कुमारा.

Tags: BCCI, Dasun Shanaka, Rohit sharma, Sri lanka, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks