IND vs WI 2nd T20I: श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिलनी मुश्किल, जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम (Eden Gardens) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा चुकी है. भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. श्रेयस अय्यर भले ही आईपीएल की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हों लेकिन टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है. इसके लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन करना होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर की जरूरत है.

पहले टी20 में रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार ईशान किशन (Ishan Kishan) ही होंगे. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर ऋषभ पंत और सूर्यकुमार का नंबर आता है. छठे क्रम पर पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर खेले थे. उनकी जगह पक्की लग रही है. पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का खेलना तय है. इसके अलावा हर्षल पटेल या दीपक हुडा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई खेल सकते हैं.

दूसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड.

Tags: India vs west indies, Kieron Pollard, Rohit sharma, Virat Kohli, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks