IND vs WI: बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च किए करोड़ों रुपए, इस कारण उठाया कदम


नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है. इस कारण उसने वेस्टइंडीज दौरे के लिए (IND vs WI) खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया. इस पर 3 करोड़ रुपए से अधिक खर्च भी हुए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके बाद दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. इसके लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज पहुंचे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने करीब 3.5 करोड़ रुपए में चार्टर्ड फ्लाइट बुक की. एक सूत्र ने बताया, कोविड-19 को देखते हुए ऐसा नहीं किया गया है. बल्कि अधिक संख्या के कारण ऐसा किया गया. 16 खिलाड़ियों के अलावा कोच और सपोर्ट स्टाफ के कई लोग इसमें शामिल थे. इसके अलावा कई खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी साथ था.

2 करोड़ का खर्च आता
उन्होंने कहा कि साधारण तौर कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होते. मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच बिजनेस क्लास के टिकट का दाम 2 लाख रुपए है. चार्टर्ड फ्लाइट थोड़ा महंगा विकल्प है, लेकिन यह सही निर्णय है. अधिकतर फुटबॉल टीमें ऐसा ही कर रही हैं. वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24 और तीसरा मैच 27 को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

IND vs WI: वेस्टइंडीज का घर में वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन, क्या टीम इंडिया दे सकेगी टक्कर? पढ़ें रिपोर्ट

IND vs WI: भारत के 5 युवा वेस्टइंडीज दौरे से टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करना चाहेंगे, देखें लिस्ट

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Tags: BCCI, India vs west indies, Nicholas Pooran, Shikhar dhawan, Team india, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks