IND vs WI, ODI Series: भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्चस्व, एक नजर में पढ़ें दोनों टीमों की स्थिति


नई दिल्ली. इंग्लिश टीम को टी20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले दौरे के लिए तैयार है. ब्लू आर्मी का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच भी चुकी है. यहां दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. सीरीज शुरू होने से पहले बात करें दोनों टीमों की वनडे क्रिकेट में अबतक कैसी भिड़ंत रही है, तो वह इस प्रकार है-

भारत और वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट में भिड़ंत:

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ब्लू आर्मी का पलड़ा कैरेबियन टीम के खिलाफ भारी रहा है. दरअसल भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक जहां 67 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 63 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. वहीं दो मुकाबले टाई भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विराट का नया अंदाज, रनों के लिए जूझ रहे कोहली कुछ यूं लूट रहे फैंस का दिल, VIDEO वायरल

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने जमीं पर अबतक 32 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम को अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ 20 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. वहीं टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में अबतक 16 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है, जबकि कैरेबियन टीम को भारत के खिलाफ उनकी जमीं पर 28 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

इसके अलावा दोनों टीमें न्यूट्रल ग्राउंड पर भी कई बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 19 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है. वहीं कैरेबियन टीम 15 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.

वनडे शेड्यूल:

पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई विंडीज टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स.

Tags: India vs west indies, Indian Cricket Team

image Source

Enable Notifications OK No thanks