IND vs WI: रवींद्र जडेजा शुरुआती 2 वनडे से बाहर, तीसरे पर भी संशय, जानिए- किसे मिली उप-कप्तानी


नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है. जैसा की पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि चोटिल स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. वैसा ही हुआ है. जडेजा की जगह टीम में 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है. वहीं जडेजा की गैरमौजूदगी में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जडेजा के दाएं घुटने में चोट आई है. इसी वजह से वह कैरेबियन टीम के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम फिलहाल उनके उपर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं जडेजा तीसरे वनडे मुकाबले में शिरकत करेंगे या नहीं यह मैच के दिन ही पता चल पाएगा. फिलहाल आज के मुकाबले में उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- Video: बंदर की तरह मैदान में गुलाटी मारकर जश्न मनाता है खिलाड़ी, आप भी कहेंगे- यह क्या है

आज के मुकाबले में शिखर धवन के सलामी जोड़ी के रूप में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में मौका मिला है. गिल करीब डेढ साल बाद देश के लिए वनडे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बता दें गिल 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बल्लेबाज रहे हैं.

पहले वनडे मुकाबले के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Tags: India vs west indies, Ravindra jadeja



image Source

Enable Notifications OK No thanks