India vs West Indies Live Score: रोहित वनडे के बाद टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेंगे, टॉस कुछ देर में


कोलकाता. भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs wi 3rd T20I LIVE Cricket Score) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच कुछ देर बाद शुरू होने वाला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम पहले ही टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और अब नजर क्लीन स्वीप पर है. इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी. नया कप्तान बनने के बाद रोहित ने (IND vs WI Live Score 2022 India vs West Indies 3rd T20I Live) अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. अंतिम टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेलेंगे. दोनों को ब्रेक दिया गया है. दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) भारतीय दौरे पर पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे. दूसरे टी20 में निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अर्धशतक जड़ा था. लेकिन टीम मैच 8 रन से हार गई थी. पूरन दोनों मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं.

-भारत और वेस्टइंडीज के बीच कितने टी20 मैच खेले गए हैं?

-दोनों के बीच अब तक 19 टी20 के मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया ने 12 जबकि वेस्टइंडीज को 6 मैच में जीत मिली है. एक मुकाबला रद्द हुआ.

-अंतिम 10 टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?

-टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी रहा है. भारत ने अंतिम 10 में से 9 टी20 के मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं. विंडीज टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है.

-दोनों देशों के बीच कितनी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं?

– भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टी20 की 7 द्विपक्षीय सीरीज है. भारत को 5 जबकि वेस्टइंडीज को 2 सीरीज में जीत मिली है. अंतिम चारों सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है.

-टी20 में रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड में से किसका रिकॉर्ड अच्छा है?

– रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 24 में से 20 टी20 के मुकाबले जीते हैं. यानी लगभग 83 फीसदी. वहीं वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड ने 38 में सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं. 20 में हार मिली है. यानी पोलार्ड सिर्फ 34 फीसदी मुकाबले ही जीत सके हैं.

-भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कहां होगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.

-भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

india vs west indies series 2022 schedule 

-भारत और वेस्‍टइंडीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और वेस्‍टइंडीज  की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन काट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

image Source

Enable Notifications OK No thanks