IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज पहली बार 2 नई टीमें कोई मुकाबला खेल रही हैं. लखनऊ सुपर जायंसट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने हैं. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की बात करें तो पहले तीनों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के पास है. पिछले सीजन में वे पंजाब किंग्स के कप्तान थे. बल्ले से उन्होंने पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ लेग स्पिनर राशिद खान और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं लखनऊ ने केएल राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया था. वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि पिच पर घास नहीं है. ऐसे में स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है. यहां खूब रन बनेंगे. टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि बाद में ओस पड़ने की संभावना है.

टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह पहला मैच है. इस कारण गेंदबाजी करने का फैसला किया. वानखेड़े से मेरा खास नाता रहा है और ओस भी पड़ेगी. वहीं केएल राहुल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हम पहले मैच में अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे. हमारी नई टीम है. ऐसे में सभी नई शुरुआत करना चाहेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण एरॉन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

IPL 2022: हार्दिक पंड्या पहले मैच में नहीं करेंगे गेंदबाजी! कोच आशीष नेहरा ने कही बड़ी बात

Womens IPL: पंजाब किंग्स महिला आईपीएल में खरीदेगी टीम, टीम ओनर ने कहा- भविष्य शानदार

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-XI: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्‍नोई,और आवेश खान.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants

image Source

Enable Notifications OK No thanks