आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने IPL को बताया टी20 क्रिकेट का शिखर


नई दिल्ली. आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने आईपीएल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दुनिया की प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि देश के कई खिलाड़ियों की इस लीग में खेलना बड़ी महत्वकांक्षा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को टी20 क्रिकेट का शिखर बताया है. फिलहाल आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी इन दिनों भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच यह सीरीज 26 जून से खेली जाएगी.

आयरलैंड के कप्तान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो टी20 प्रारूप में बेहतर हैं. हम सभी जानते हैं कि आईपीएल में आना कितना प्रतिस्पर्धी है. हममें से बहुतों के लिए लीग में खेलना बहुत बड़ी महत्वाकांक्षा है. आईपीएल टी20 क्रिकेट का शिखर है.’ आईपीएल को सफल बनाने के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी लीग में पहुंचने पर जल्दी विकसित होते हैं.’ उनके मुताबिक, ‘आयरलैंड के कई खिलाड़ी दुनियाभर की लीग में खेलते हैं लेकिन वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं.’

बालबर्नी के अनुसार, ‘आप देखते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में पहुंचने पर कुछ खिलाड़ी कितनी तेजी से विकसित होते हैं. हमारे पास बहुत खिलाड़ी हैं जो दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलते हैं लेकिन आईपीएल में नहीं. वे टीम में काफी अनुभव और सीख लेकर वापस आते हैं.’

यह भी पढ़ें
‘अब उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा…’ सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

विराट कोहली ने क्या जो रूट की नकल की? माइकल वॉन ने कुछ यूं लिए मजे, VIDEO वायरल

26 जून से शुरू होगी सीरीज
भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का आगाज 26 जून से होगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला मालाहाइड में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 28 जून को डबलिन के मालाहाइड में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम टीम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व आयरलैंड पहुंच चुकी है. हार्दिक को इस सीरीज के लिेए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

Tags: Andrew Balbirnie, IPL, Ireland cricket, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks