जावेद जाफरी बोले- पापा जगदीप को हिंदुस्‍तान की एकता से प्यार था, अफसोस अब सब भुलाया जा रहा है


साल 2020 में बॉलिवुड के कई बड़े अभिनेताओं और सिलेब्रिटीज का निधन हो गया। इन्हीं में से एक थे मशहूर कमीडियन और ऐक्टर जगदीप (Jagdeep)। जगदीप ने अपनी जिंदगी में लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके कई किरदार खासतौर पर ‘शोले’ का सूरमा भोपाली आज तक याद किए जाते हैं। अपने पिता के बारे में जगदीप के बेटे जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने बताया है कि उनकी सोच और पर्सनैलिटी क्या थी।

‘उनका कोई बचपन नहीं था’
जावेद जाफरी ने बताया कि केवल 9 साल की उम्र से जगदीप ने अपने परिवार के लिए कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘केवल 9 साल की उम्र में उन्हें दुनिया की भीड़ में फेंक दिया गया। जैसा होता है ना समुंदर में फेंक दिया और बोला जाओ अब स्विम करो, यह बिल्कुल ऐसा ही था। बंटवारे के बाद हमारे पास कुछ नहीं था। वह सड़क पर थे। मुंबई के एक फुटपाथ पर वह अपनी मां के साथ पड़े हुए थे। उनका कोई बचपन नहीं था। उनके पास केवल जिम्मेदारियां थीं। उनके पास खेलने के लिए टाइम नहीं था क्योंकि खुद और अपनी मां के लिए रोटी कमानी थी। तो जाहिर सी बात है कि जब उन्होंने बच्चों के तौर पर हमें देखा तो उन्होंने हमें सब कुछ देने की कोशिश की।’

जब जावेद जाफरी ने Akshay Kumar से पूछा था- आप शराब नहीं पीते, बोर नहीं हो गए? ऐक्टर ने मुस्कुराकर कहा कुछ ऐसा
देश से था बेहद प्यार
जगदीप की पर्सनैलिटी पर बात करते हुए जावेद जाफरी ने कहा कि उनके पिता अपने देश से बहुत प्यार करते थे और देश की अनेकता में एकता पर बहुत गर्व करते थे। जावेद ने कहा, ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जिन लोगों जैसे गुरु दत्त, बिमल रॉय साहब, शांताराम साहब, महबूब साब के साथ उन्होंने काम किया, उनके पास बहुत नॉलेज थी। मेरे पिता ने इन लोगों से ही सारी नॉलेज ली थी और वही मुझे दे दी। उन्होंने जैसे एकता के साथ फिल्में बनाईं वही भावना हमें दे दी। लेकिन अफसोस की बात है कि आज यह खत्म होती जा रही है। हम केवल उम्मीद ही कर सकते हैं कि अच्छा वक्त आएगा।’
Jagdeep Birthday: जगदीप को मां ने अनाथालय में खाना बनाकर पाला था, बेटे जावेद जाफरी इस वजह से रहे थे उनसे नाराज
बेटे से ज्यादा बात नहीं करते जावेद
जावेद जाफरी के बेटे मीजान पहले ही बॉलिवुड में डेब्यू कर चुके हैं। उनके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता मेरे साथ काफी फ्रेंडली थे। मीजान अपनी मां के ज्यादा नजदीक है और उन्हीं से अपनी खास बातें ज्यादा शेयर करता है। हम केवल फॉर्मल बातें ही करते हैं और बिल्कुल भी दोस्ताना नहीं हैं। निश्चित तौर पर वह कभी अपनी रिलेशनशिप के बारे में मुझसे बात नहीं करेगा।’ जावेद जाफरी अब जल्दी ही वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की थ्रिलर ‘इस्केप लिव’ में भी नजर आने वाले हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks