Aarya के लिए सुष्मिता सेन नहीं… काजोल थीं मेकर्स की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने बताई सीरीज को ‘No’ कहने की वजह


बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह जल्दी ही एक डिजिटल सीरीज में नजर आएंगी. काजोल ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं ओटीटी पर आ रही हूं.’ हालांकि, अभिनेत्री ने अगर फिल्म निर्माता राम माधवानी की Emmy के लिए नामांकित ‘आर्या’ (Aarya) के लिए हां कह दी होती, तो बहुत पहले ही वह ओटीटी में एंट्री कर लेतीं. लेकिन, अभिनेत्री ने इस सफल सीरीज के ऑफर के लिए ‘ना’ कह दिया, जिसके बाद यह सीरीज सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को ऑफर हुई और अभिनेत्री ने इस वेब सीरीज के जरिए खूब तारीफें बटोरीं.

काजोल ने अब Hindutstan Times से बातचीत में सुष्मिता सेन स्टारर ‘आर्या’ का ऑफर मिलने का खुलासा किया है. आर्या के ऑफर के बारे में बात कहते हुए काजोल कहती हैं- ‘मुझे अप्रोच किया गया था.’ काजोल से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सुष्मिता सेन स्टारर यह वेब सीरीज देखी है तो जवाब में उन्होंने कहा- ‘हां मैंने देखी है, मुझे स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद आई थी. लेकिन, उस समय यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से कारगर नहीं थी. कुछ तो यह डेट्स की समस्या की वजह से था और कुछ और भी कारण थे.’

ओटीटी के बारे में क्या बोलीं काजोल?
अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बात करते हुए काजोल कहती हैं- ‘ओटीटी आपको थोड़ा स्वतंत्र मंच देता है. मुझे लगता है, जब आप पिक्चर करते हो तो स्क्रीन के लिए तो इतनी सारी पाबंदियां होती हैं, इनती सारी चीजें होती हैं, जो आप नहीं कर सकते स्क्रीन पे. राइटिंग में चेंज करना पड़ता है. आप ये नहीं कर सकते, ये नहीं कह सकते जैसी और कई चीजें. और आपको इस बात की भी चिंता होती है कि मोर्चा लगेगा, पॉलिटकल प्रेशर, कुछ और होगा.’

बता दें, काजोल ने हाल ही में बॉलीवुड में 30 साल पूरे किए हैं. ‘बाजीगर’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए काजोल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों, परिवार और फैंस को शुक्रिया भी कहा.

काजोल को बॉलीवुड में पूरे हुए 30 साल
इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने पर काजोल कहती हैं- ‘मुझे इस बात का पता भी नहीं चला कि इंडस्ट्री में मेरे 30 साल पूरे हो रहे हैं. पता भी नहीं चला और 30 साल गुजर गए. मैं इससे बहुत खुश हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने कल ही शुरुआत की थी. फिर मैं अपने बच्चों की ओर देखती हूं और सोचती हूं, मेरे बच्चे भी बड़े हो गए हैं तो टाइम तो पास हुआ होगा जरूर. मैं आभारी हूं कि अब्बास-मस्तान से लेकर करण और आदित्य चोपड़ा तक, मेरे पति (अजय देवगन) और ऐसे कई लोगों ने मुझे शानदार स्क्रिप्ट और किरदार दिए.’

Tags: Kajol, Sushmita sen, Web Series

image Source

Enable Notifications OK No thanks