खतरों के खिलाड़ी 12: जन्नत जुबैर को रोहित शेट्टी ने दिया नया नाम, जानकर आएगी आपको हंसी


इंटरनेट पर अपनी ओवरलोडेड क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेने वालीं जन्नत जुबैर इस वक्त केप टाउन में हैं। साउथ अफ्रीका के इस शहर में वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कैमरे के पीछे की दुनिया से दर्शकों को आए दिन रूबरू करवाती रहती हैं। साथी कंटेस्टेंट्स के साथ की फोटो और रील्स भी अपलोड करती रहती हैं। अब उन्होंने शो के अनुभवों के साथ-साथ ये भी बताया है कि उन्हें रोहित शेट्टी किस नाम से बुलाते हैं। बॉलिवुड डायरेक्टर ने उनको क्या निकनेम दिया है।

कलर्स टीवी पर आने वाले ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron ke Khiladi 12) से जन्नत ने डेयरिंग रियलिटी शो में डेब्यू किया है। इस बार वह सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं। इसके पिछले सीजन में अनुष्का सेन थीं, जो कुछ एपिसोड बाद एलिमिनेट हो गई थीं। खैर, मीडिया से खास बातचीत में जन्नत जुबैर ने शो के दौरान का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। बताया है कि उन्हें रोहित शेट्टी सेट ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ से बुलाते हैं।

KKK12 BTS Video: ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में सूझी राजीव अदातिया को मस्ती, ‘धप्पा’ बोल कंटेस्टेंट्स को ऐसे डराया कि निकल गई चीख
रोहित शेट्टी ने किया जन्नत जुबैर का नामकरण
वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि अपने अंदर के डर को खत्म करने या फिर उन पर काबू पाने के लिए उम्र का कोई रोल होता है। आपकी मेंटल स्टेबिलिटी और फिजिकल स्ट्रेंथ ही ज्यादा मैटर करती है। मेरा उद्देश्य तो ये है कि मैं अपने मेन्टॉर रोहित सर और बाकी खिलाड़ियों से काफी सारी चीजें सीखूं। मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से ये सभी मुझे पैम्पर करते हैं। लेकिन जब स्टंट आता है तो मुझे भी बराबर का ही मुश्किल टास्क मिलता है। और मेरा सिर्फ यही इरादा होता है हमेशा कि मैं अपना बेस्ट दूं और टास्क को पूरा करूं। इसलिए शायद मुझे रोहित सर से छोटा पैकेट बड़ा धमाका नाम मिला है।’

Khatron Ke Khiladi 12: जन्नत जुबैर से रुबीना दिलैक तक ने किया धमाकेदार स्टंट, वीडियो कर रहा फैन्स को हैरान
जन्नत जुबैर ने किया धमाकेदार स्टंट
बता दें कि जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani) का एक हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया था। हालांकि वह 2-3 सेकेंड का ही रहा होगा, जिसमें उनके गले में मोटे-मोटे अजगर थे और उन सब ने कसकर ऐक्ट्रेस को लपेटे हुए था। लेकिन इसके अलावा उनका कोई भी स्टंट करते हुए वीडियो सामने नहीं आया है, जिससे शो में उनकी परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सके।

image Source

Enable Notifications OK No thanks