लता मंगेशकर के निधन की खबर सुन रो पड़े ललित पंडित, सदमे में एआर रहमान


स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 का निधन हो गया। लता के निधन से संगीत जगत ही नहीं बल्कि पूरा हिंदुस्तान शोक में डूब गया है। लता के साथ काम कर चुके कई म्यूजिक डायरेक्टर भी सदमे में हैं। संगीतकार ललित पंडित को जब लता के निधन की खबर मिली तो वह रो पड़े। लता के साथ कई सुपरहिट गाने देने वाले संगीतकार एआर रहमान भी सदमे में हैं।
यह था लता मंगेशकर का आखिरी ट्वीट, न्यू ईयर पर पहले पोस्ट में ही कही थी कोरोना के खौफ की बात

लता मंगेशकर के निधन की खबर पर ललित पंडित को विश्वास ही हुआ। उन्होंने कहा, ‘दीदी के साथ मेरी बहुत सारी यादें हैं। मैंने उन्हें बचपन से देखा है। और जब म्यूजिक इंडस्ट्री की बात की जाए तो उन्होंने मुझे आगे बढ़ने में बहुत मदद की।’ हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा, ‘हम लोग एक परिवार की तरह थे और यह नुकसान बहुत भारी लग रहा है। आज मैं जो भी हूं वह उन्हीं के आशीर्वाद से हूं।’
Lata Mangeshkar अपने पहले म्यूजिकल शो में पिता की गोद में सो गई थीं, सामने आई थी यह तस्वीर
ललित ने लता को याद करते हुए कहा, ’90 के दशक में उन्होंने मेरी लगभग हर फिल्म में अपनी आवाज दी। इन फिल्मों में कभी खुशी कभी गम, जब प्यार किसी से होता है और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी सुपरहिट फिल्मों के गाने शामिल हैं। वह एक बेहतरीन इंसान थीं। उनका निधन मेरे लिए बेहद दुखद है।’
जब लता मंगेशकर ने कहा था- मैं अगले जन्म में कभी Lata Mangeshkar नहीं बनना चाहती
दुनियाभर में मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी लता मंगेशकर के निधन से सदमे में हैं। लता ने एआर रहमान के कई बेहद पॉप्युलर और सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी थी। निधन की खबर आने के बाद रहमान ने सोशल मीडिया पर लता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, ‘प्यार, सम्मान और प्रार्थनाएं।’

इस बीच बता दें कि शाम 6:30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लता मंगेशकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था इसलिए उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। स्वर कोकिला के निधन पर 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
Lata Mangeshkar Last Wish: लता मंगेशकर की वो आख‍िरी ख्‍वाहिश, जो 130 करोड़ हिंदुस्‍तानियों को करनी होगी पूरी

image Source

Enable Notifications OK No thanks