Maharashtra Politics: दिल्ली में बोले CM शिंदे- विकास के लिए सरकार बनाई, फडणवीस का दावा- कार्यकाल पूरा करेंगे


ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं। वे शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वे आज ही पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं ने दिल्ली में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है। 

साझा प्रेस कांफ्रेंस में बोले शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि एमवीए सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है। 

विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई 
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई है। जो काम 2.5 साल पहले होना था वो अब हुआ है। आज हम PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे। उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी।

इस सरकार को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। हम उसके अधीन काम करेंगे। अब हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के साथ काम करेंगे और इस सरकार को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

पचडोंगरी और कोयलरी गांवों के लिए मुआवजे का एलान
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अमरावती जिले के पचडोंगरी और कोयलरी गांवों में कुएं से दूषित पानी पीने की वजह से मारे गए लोगों के परिवारों को सीएम सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएमओ के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अमरावती जिले में दूषित पानी पीने के बाद बीमार होने वालों को सरकारी खर्च पर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।

भाजपा के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात
इससे पहले दोनों नेताओें ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को राज्य में सत्ता की बागडोर संभाली थी। इसके पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी गुट के बीच सत्ता साझेदारी के फार्मूले पर चर्चा की। शाह ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा- ‘मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों ईमानदारी से लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’

पुणे के पूर्व शिवसेना पार्षद ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे को समर्थन दिया
पुणे से शिवसेना के पूर्व पार्षद प्रमोद भंगीरे और उनके सहयोगियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया है। मोहम्मदवाड़ी-हडपसर क्षेत्र में वार्ड संख्या 46 का प्रतिनिधित्व करने वाले भंगीरे शिंदे गुट के लिए समर्थन व्यक्त करने वाले पुणे के पहले पूर्व पार्षद हैं। गौरतलब है कि पुणे के कई शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता  शिंदे के संपर्क में हैं और उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।

विस्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं। वे शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वे आज ही पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं ने दिल्ली में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है। 

साझा प्रेस कांफ्रेंस में बोले शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि एमवीए सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है। 

विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई 

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई है। जो काम 2.5 साल पहले होना था वो अब हुआ है। आज हम PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे। उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी।

इस सरकार को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। हम उसके अधीन काम करेंगे। अब हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के साथ काम करेंगे और इस सरकार को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

पचडोंगरी और कोयलरी गांवों के लिए मुआवजे का एलान

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अमरावती जिले के पचडोंगरी और कोयलरी गांवों में कुएं से दूषित पानी पीने की वजह से मारे गए लोगों के परिवारों को सीएम सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएमओ के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अमरावती जिले में दूषित पानी पीने के बाद बीमार होने वालों को सरकारी खर्च पर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।

भाजपा के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात

इससे पहले दोनों नेताओें ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को राज्य में सत्ता की बागडोर संभाली थी। इसके पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी गुट के बीच सत्ता साझेदारी के फार्मूले पर चर्चा की। शाह ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा- ‘मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों ईमानदारी से लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’

पुणे के पूर्व शिवसेना पार्षद ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे को समर्थन दिया

पुणे से शिवसेना के पूर्व पार्षद प्रमोद भंगीरे और उनके सहयोगियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया है। मोहम्मदवाड़ी-हडपसर क्षेत्र में वार्ड संख्या 46 का प्रतिनिधित्व करने वाले भंगीरे शिंदे गुट के लिए समर्थन व्यक्त करने वाले पुणे के पहले पूर्व पार्षद हैं। गौरतलब है कि पुणे के कई शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता  शिंदे के संपर्क में हैं और उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks