National Doctor’s Day 2022: देश के ये 5 डॉक्टर गरीब और बेघरों का करते हैं फ्री इलाज, जानें प्रेरणादायक कहानी


National Doctor’s Day Special: समाज को स्वस्थ रखने में डॉक्टर्स की अहम भूमिका होती है. बड़ी संख्या में लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं और इलाज करवाना काफी महंगा हो गया है. जो लोग गरीब और बेघर हैं, उनके लिए बीमारियां सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होती हैं. देश में कई ऐसे डॉक्टर्स हैं, जो ऐसे लोगों की मदद करते हैं और उनका फ्री इलाज करते हैं. ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ के खास मौके पर आपको ऐसे ही 5 डॉक्टर्स की कहानियां बता रहे हैं.

डॉ. मनोज कुमार (केरल)

साइकेट्रिस्ट डॉ. मनोज कुमार करीब 12 साल पहले ब्रिटेन में अपनी प्रैक्टिस छोड़कर भारत आ गए थे. यहां लौटने के बाद उन्होंने केरल के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी  के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपना अभियान शुरू किया. उन्होंने साल 2008 में कोझीकोड में मानसिक स्वास्थ्य एक्शन ट्रस्ट (MHAT) की स्थापना की. यह संगठन गरीब लोगों की मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करता है. डॉ. मनोज और उनका संगठन यह काम निशुल्क करता है.

यह भी पढ़ेंः नेशनल डॉक्टर डे 2022: मिलिए डॉ. गीता प्रकाश से, जो उम्र के पैमानों को ठेंगा दिखाती हैं

डॉ. अभिजीत सोनवणे (पुणे)

पुणे की सड़कों पर आपको सफेद कोट पहने एक शख्स लोगों का हेल्थ चेकअप करते हुए नजर आ जाएगा. यह कहानी डॉ. अभिजीत सोनवणे की है, जिन्होंने 2015 में अपनी नौकरी छोड़कर गरीबों का निशुल्क इलाज करने का फैसला किया. वे पुणे की सड़कों पर रहने वाले लोगों का फ्री इलाज करते हैं. कुछ लोगों का मुफ्त में इलाज करने के साथ दवाइयां भी देते हैं. पुणे के बेघरों के लिए वे उम्मीद की एक किरण बन चुके हैं.

डॉ. मनोज दुरैराज (पुणे)

पुणे के कार्डियक सर्जन डॉ. मनोज दुरैराज मैरियन कार्डिएक सेंटर एंड रिसर्च फाउंडेशन चलाते हैं, जहां वे हार्ट की समस्याओं से जूझ रहे गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं. अब तक डॉ. मनोज ने कम आय वाले परिवारों से आने वाले रोगियों, विशेषकर बच्चों पर 350 से अधिक मुफ्त सर्जरी की हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने यह प्रोफेशन इसलिए चुना ताकि वे कम आय वाले लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा सकें.

यह भी पढ़ेंः National Doctor’s Day 2022: डॉक्टर्स खुद को कैसे रखते हैं हेल्दी और फिट, जानें उनकी जुबानी

डॉ. योगी एरोन (देहरादून)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मालसी में प्लास्टिक सर्जन की प्रैक्टिस करने वाले 80 वर्षीय योगी एरोन जले हुए पीड़ितों और जंगली जानवरों द्वारा घायल किए गए लोगों का इलाज फ्री करते हैं. एक साल के दौरान वह जलने और कटने वाले पीड़ितों पर लगभग 500 सर्जरी मुफ्त में करते हैं. इस मिशन में उसकी मदद करने के लिए उनके पास एक असिस्टेंट है. उनका बेटा भी कई बार आकर इस काम में मदद करता है.

डॉ. पुष्कर वाकनिस (पुणे)

पुणे के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. पुष्कर वकनीस चेहरे, जबड़े का इलाज करते हैं. वे बच्चों का मुफ्त में ऑपरेशन करते हैं. बड़ी संख्या में बच्चों के कटे होठों की समस्या देखने को मिलती है और जो लोग गरीब होते हैं वह इसका इलाज नहीं करा पाते. ऐसे लोगों की मदद डॉक्टर पुष्कर करते हैं. बड़ी संख्या में लोग उनके यहां अपने इलाज के लिए पहुंचते हैं और वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करते हैं.

Tags: Fitness, Health, Lifestyle, National Doctor’s Day

image Source

Enable Notifications OK No thanks